नई दिल्ली : चुनाव आयोग अब घरेलू प्रवासी वोटर्स के लिए नई सुविधा लेकर आने वाला है. इस नई सुविधा की मदद से अब घरेलू प्रवासी लोग भी देश में वोट कर सकेंगे. अब तक प्रवासी मतदाता चुनाव के दौरान वोट डालने के लिए गृह राज्य जाते थे. लेकिन अब ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं होगी. अब देश भर में चुनाव आयोग रिमोट वोटिंग सिस्टम लेकर आने वाली है. इसके तहत अब घरेलू प्रवासी किसी भी राज्य से अपने घरेलू राज्य में वोटिंग कर पाएंगे.
दरअसल इसके लिए चुनाव आयोग ने दूरस्थ ईवीएम का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है. 16 जनवरी को आयोग ने सभी पार्टियों के लिए इसका लाइव डेमो भी तैयार किया है. गुरुवार को चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए मल्टी कॉन्सिट्यूएंसी रिमोट ईवीएम तैयार किया गया है. इस तरह एक सिंगल रिमोट पोलिंग बूथ 72 निर्वाचन क्षेत्रों को संभाल सकती है.16 जनवरी को सभी राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग ने लाइव डेमो के लिए बुलाया है. इस दौरान उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से नए विचार और उनके सुझाव मांगे हैं. लागू करने में कानूनी, प्रशासनिक और तकनीकी चुनौतियों पर सभी के सुझावों को आमंत्रित किया गया है. फीडबैक और प्रोटोटाइप के प्रदर्शन के आधार पर सभी पार्टियों और हितधारकों से चुनाव आयोग दूरस्थ मतदान पद्धति को लागू किया जाएगा.
चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि साल 2019 के आम चुनाव में 67.4% मतदान हुआ था. 30 करोड़ से अधिक आबादी वोट नहीं डाला पाई थी. इसी बात को लेकर चुनाव आयोग ने चिंता जाहिर की है. दरअसल मतदाता कई वजहों से नए निवास स्थान का रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाता है. ऐसे में मतदान के अधिकार का पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं हो पाया था. घरेलू प्रवासियों द्वारा मतदान में असमर्थता को देखते हुए और वोटिंग प्रतिशत में सुधार लाने के लिए यह कदम उठाया गया है. चुनाव में घरेलू मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना चुनाव आयोग के प्रमुख कार्यों में से एक है. मालूम हो देश के भीतर प्रवासियों का कोई केंद्रीय डेटाबेस उपलब्ध नहीं है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…