नई दिल्ली। Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के रविवार आधी रात को बांग्लादेश तथा पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में पहुंचने के बाद विभिन्न क्षेत्रों से एक लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। बता दें कि मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रेमल के पहुंचने की प्रक्रिया चार […]
नई दिल्ली। Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के रविवार आधी रात को बांग्लादेश तथा पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में पहुंचने के बाद विभिन्न क्षेत्रों से एक लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। बता दें कि मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रेमल के पहुंचने की प्रक्रिया चार घंटे तक जारी रही। वहीं अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है।
बता दें कि तूफान की रफ्तार धीमी हो गई है। बता दें कि कोलकाता एयरपोर्ट पर ऑपरेशन शुरू हो गया है। वहीं, कुछ उड़ानों में देरी भी है। जबकि, रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का भी आना शुरू हो गया है। बता दें कि कुछ जगहों पर जलभराव भी हो गया है।
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान रेमल का आज यानी सोमवार को भी असर दिखा। बता दें कि यहां 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। रेमल की वजह से कोलकाता सहित कई जगहों पर तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश भी हुई। बता दें कि इसके चलते कच्चे घरों की छतें उड़ गईं, बिजली के खंबे टूट गए और हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए।
AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत