• होम
  • देश-प्रदेश
  • बंगाल में धीमी हुई रेमल की रफ्तार, कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू

बंगाल में धीमी हुई रेमल की रफ्तार, कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू

नई दिल्ली। Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के रविवार आधी रात को बांग्लादेश तथा पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में पहुंचने के बाद विभिन्न क्षेत्रों से एक लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। बता दें कि मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रेमल के पहुंचने की प्रक्रिया चार […]

Cyclone Remal
inkhbar News
  • May 27, 2024 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के रविवार आधी रात को बांग्लादेश तथा पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में पहुंचने के बाद विभिन्न क्षेत्रों से एक लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। बता दें कि मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रेमल के पहुंचने की प्रक्रिया चार घंटे तक जारी रही। वहीं अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है।

कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ाने शुरू

बता दें कि तूफान की रफ्तार धीमी हो गई है। बता दें कि कोलकाता एयरपोर्ट पर ऑपरेशन शुरू हो गया है। वहीं, कुछ उड़ानों में देरी भी है। जबकि, रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का भी आना शुरू हो गया है। बता दें कि कुछ जगहों पर जलभराव भी हो गया है।

भारी बारिश से नुकसान

पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान रेमल का आज यानी सोमवार को भी असर दिखा। बता दें कि यहां 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। रेमल की वजह से कोलकाता सहित कई जगहों पर तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश भी हुई। बता दें कि इसके चलते कच्चे घरों की छतें उड़ गईं, बिजली के खंबे टूट गए और हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए।

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत