राहुल गांधी को पटना उच्च न्यायालय से राहत, MP-MLA कोर्ट में चल रही न्यायिक प्रक्रिया पर अदालत ने लगाई रोक

नई दिल्ली/पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उच्च न्यायालय ने MP-MLA कोर्ट में चल रही न्यायिक प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। इसके बाद अब राहुल गांधी को कल यानी मंगलवार को निचली अदालत में पेश नहीं होंगे। इस मामले में अब हाई कोर्ट में अगली सुनवाई […]

Advertisement
राहुल गांधी को पटना उच्च न्यायालय से राहत, MP-MLA कोर्ट में चल रही न्यायिक प्रक्रिया पर अदालत ने लगाई रोक

Vaibhav Mishra

  • April 24, 2023 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली/पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उच्च न्यायालय ने MP-MLA कोर्ट में चल रही न्यायिक प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। इसके बाद अब राहुल गांधी को कल यानी मंगलवार को निचली अदालत में पेश नहीं होंगे। इस मामले में अब हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 15 मई को होगी।

सुशील मोदी ने दर्ज करवाया था केस

बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में मानहानि का केस दर्ज करवाया था। राहुल के बयान ‘इन सारे चोरों के नाम में मोदी क्यों हैं?’ को लेकर बीजेपी नेता ने केस दर्ज कराया था। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी को चोर कहकर पूरे मोदी समुदाय का अपमान किया है। इस मामले को लेकर पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को 25 अप्रैल को अदालत में पेश होने का आदेश जारी किया था।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement