कोलकाता। मशहूर एक्टर परेश रावल को कोलकाता हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने बंगालियों के अपमान के आरोप में अभिनेता पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया है। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान परेश रावल ने बंगालियों को लेकर विवादित बयान दिया था। अभिनेता को मिली कोर्ट से […]
कोलकाता। मशहूर एक्टर परेश रावल को कोलकाता हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने बंगालियों के अपमान के आरोप में अभिनेता पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया है। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान परेश रावल ने बंगालियों को लेकर विवादित बयान दिया था।
अभिनेता और भाजपा नेता परेश रावल को कोलकाता हाईकोर्ट से राहत भरी खबर मिली है। परेश रावल पर बंगालियों को लेकर दिए गए उनके बयान को लेकर कोलकाता के एक पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था। माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने उनके खिलाफ ये केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद अब हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज केस को रद्द करने का आदेश दिया है।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए अभिनेता परेश रावल ने मछली और चावल की बंगालियों की प्रथा को लेकर विवादित बयान दिया था। उनकी इस टिप्पणी पर बंगाल के कई नेताओं ने आपत्ति जताई थी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मोहम्मद सलीम ने उनके खिलाफ कोलकाता के एक पुलिस स्टेशन में केस भी दर्ज करवाया था, जिसे आज हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया। परेश रावल के बयान की कई दलों के नेताओं ने उनकी आलोचना की थी।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद