नई दल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक के मौसम में इस बदलाव को लेकर पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था. साथ में हल्की बारिश की भी संभावना के संभावना भी लगाए जा रही थी. जिसकें बाद शुक्रवार शाम होते-होते मौसम विभाग का अनुमान सच हो गया और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो गई.
भीषण गर्मी से मिली राहत
दिल्लीवासियों को मौसम में आए इस बदलाव से रिकॉर्ड तोड़ भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली. शुक्रवार शाम दिल्ली के तापमान में बड़ा बदलाव आया और बहुत से इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की सी बूंदाबांदी देखने को मिली. बता दें इससे पहले पिछलें कई दिनों से दिल्ली में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपासस था. जिसके कारण लोगों का घर से निकलना भारी हो रहा था.
तापमाान में आई गिरावट
गौरतलब है कि दिल्ली में शाम होने के साथ ही मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी चली जिसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला. मौसम विभाग ने पहले ही शुक्रवार शाम से मौसम में बदलाव का अनुमान जताया था. लगातार पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और तापमान से दिल्ली वालों को कुछ राहत मिली. शनिवार यानी आज तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज का तापमान 39 से 40 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं रविवार से इलाकों में बारिश का अनुमान जताया गया है और यह सिलसिला अगले हफ्ते तक जारी रहेगा. रविवार तक तापमान लुढ़क कर 37 से 38 डिग्री तक आ जाएगा।
यूपी: 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, उन्हें लेने पहुंचे शिवपाल यादव
पिता निकला बेटे और बहू का हत्यारा, पकड़े जाने पर किया चौकाने वाला खुलासा
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…