नई दिल्ली। अगर आप सोच रहे हैं कि ठंड चली गई है तो ऐसा नहीं है। दरअसल मौसम विभाग द्वारा कुछ जगहों पर बारिश और ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है।
भारत के पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाब यानी आईएमडी की तरफ से उत्तराखंड में 22 जनवरी यानी आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अगर दिल्ली एनसीआर और उसके आस-पास की इलाकों की बात करें तो अगले एक सप्ताह तक आपको यहां पर मौसम के अनेकों रंग देखने को मिलेंगे। जनवरी के बचे दिनों में आपको बारिश, आंधी, धूप और आसमान में घने बादल दिख सकते हैं।
बता दें कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं इस समय मैदानी इलाकों में लोगों को ठंड से कुछ राहत है। लेकिन अगर मौसम वैज्ञानिकों की माने तो जल्द ही मौसम बिगड़ने वाला है। आईएमडी द्वारा ऐसा पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और यूपी समेत उत्तर-भारत में सक्रीय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों के तापमान हर दिन बढ़त होती दिख रही है। आने वाले समय में यहां पर बादल छाएं रहने से ठंड में बढोत्तरी हो सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 21 जनवरी यानी आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अलावा 24 से 26 जनवरी तक तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस अंतर देखने को मिल सकता है। वहीं 27 जनवरी को भी हल्की बारिश हो सकती है।
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…