दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में शीतलहर से मिली राहत, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में शीतलहर से लोगों को राहत मिलेगी। बता दें , मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड में कमी का अनुमान जताया है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार , गुरुवार (19 जनवरी ) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया है। तो वहीं, 20 की जनवरी की रात पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जिसकी वजह से 20-22 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चडीगढ़ और दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है।

रिपोर्ट के अनुसार , उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है। इसके अलावा शुक्रवार (20 जनवरी) तक उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकते है। IMD के मुताबिक अगले 5 दिनों तक शीतलहर से लोगों की राहत मिलने वाली है।

बारिश की जताई आशंका

बता दें , एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसके 23 से 25 जनवरी तक हिमालयी क्षेत्र में पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसकी वजह से 23-26 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा 23 और 24 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट ओलावृष्टि की भी हो सकता है।

मैदानी इलाकों में होगी बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी इलाकों में भी बारिश की आशंका जताई जा रही है। बता दें , पंजाब के कुछ इलाकों में 22 जनवरी को हल्की बारिश और 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। IMD ने 24 और 25 जनवरी को भी बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में 22 जनवरी को बारिश के आसार नज़र आ रहे है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 23 जनवरी और 24 जनवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Tags

11 january weather forecast11 january weather news11 january weather update20 20 january weather forecast20 january20 january weather news20 january weather updatecleveland weathercleveland weather todaycleveland weather update today
विज्ञापन