Inkhabar logo
Google News
डीमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट का नाम जियो फाइनेंशिल, शेयर की कीमत 261 रुपए!

डीमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट का नाम जियो फाइनेंशिल, शेयर की कीमत 261 रुपए!

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए आज 20 जुलाई 2023 का दिन बहुत ही खास है. कंपनी के डिमर्जर कर दिया गया है. डिमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट का नाम जियो फाइनेंशिल रखा जा रहा है. अब आरआईएल के एक शेयर पर जियो फाइनेंशियल का एक शेयर मिलेगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुआ जियो फाइनेंशियल सर्विसेज

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग कर दिया गया है. रिलायंस भारत की सबसे मूल्यवान फर्म है. 8 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में डिमर्जर को लेकर नेशन कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी एनसीएलटी से मंजूरी मिलने की जानकारी दी गई थी. अब रिलायंस के नए शेयर का भी ऐलान कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि 261 रुपए प्रति शेयर पर बात बनी है.

दिनभर में NSE पर 1.5 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुई कंपनी

बता दें कि डीमर्जर के तहत आरआईएल की एक शेयर पर जियो फाइनेंशियल का एक शेयर मिलेगा. डिमर्जर से ठीक पहले मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में भारी तेजी देखी गई थी. वहीं दिनभर के कारोबार के अंत में कंपनी एनएसई पर 1.5 प्रतिशत की उछाल के साथ 2853 रुपए के स्तर पर बंद हुई.

Tags

="Reliance New FirmBSEbusiness newsinkhabarJio FinJio Fin Stock PriceJio Fin ValueJio Finacial Services LimitedJio Financial ServicesMukesh ambaniNiftynseRelianceReliance IndustriesReliance Stock New ValueReliance-Jio Fin DemergerRelianceIndustriesRILRIL Jioshare marketShare Market OpenStock Marketइनखबरजियो फिन"मुकेश अंबानीरिलायंसरिलायंस जियो फाइनेंशियल डिमर्जररिलायंस डिमर्जररिलायंस शेयर
विज्ञापन