Reliance Jio GigaFiber launch: रिलायंस इंडस्ट्री टेलिकॉम सेक्टर में जियो के बाद एक बार फिर धमाका करने की तैयारी में है और इस बार रिलायंस जियो गीगा फाइबर के जरिये इंटरनेट स्पीड को उम्मीद से ज्यादा बढ़ाने की कोशिश में है. रिलायंस इंडस्ट्री अगले महीने यानी 12 अगस्त को अपनी 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में रिलायंस जियो गीगाफाइबर सर्विस लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो जियो गीगा टीवी का मंथली सब्सक्रिप्शन 600 से शुरू हो सकता है जिसमें यूजर्स यानी सब्सक्राइबर्स को अल्ट्रा एचडी क्वॉलिटी वाले 600 टीवी चैनल देखने की सुविधा मिलेगी. रिलायंस जियो गीगाफाइबर फिल्टर टु द होम (FTTH) की तर्ज पर कोम्बो सर्विस लाने की तैयारी में है जिसमें ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन के साथ ही टीवी कनेक्शन की भी सुविधा मिलेगी. रिलायंस जियो GigaFiber में ग्राहकों को 1 Gbps की स्पीड मिलेगी जो कि वर्तमान में किसी भी किसी भी इंटरनेट प्रोवाइडर से काफी ज्यादा होगी.
नई दिल्ली. Reliance Jio GigaFiber launching Soon: रिलायंस जियो गीगा फाइबर जल्द लॉन्च होने वाला है और इंटरनेट स्पीड ज्यादा करने की बढ़ रही डिमांड के बीच यूजर्स के लिए यह अच्छी खबर है. भारतीय बाजार पर पहले से कब्जा जमाये बैठी रिलायंस कंपनी अगले महीने जियो गीगाफाइबर लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही GigaTV लॉन्च किए जाने की भी चर्चा है. माना जा रहा है कि जियो गीगाफाइबर में यूजर्स को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान्स मिलेंगे. रिलायंस जियो गीगाफाइबर में एक जीबी प्रति सेकेंड स्पीड का ब्रॉडबैंड प्लान भी ऑफर कर सकती है. इसके साथ ही 600 टीवी चैनल्स के साथ ही लैंडलाइन कनेक्शन वाले प्लान लाने की भी खबर चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो गीगा टीवी का मंथली सब्सक्रिप्शन 600 से शुरू हो सकता है जिसमें यूजर्स यानीसब्सक्राइबर्स को 600 टीवी चैनल देखने की सुविधा मिलेगी.
रिलायंस इंडस्ट्री अगले महीने यानी 12 अगस्त को अपनी 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में रिलायंस जियो गीगाफाइबर सर्विस लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट की मानें तो रिलायंस जियो गीगाफाइबर फिल्टर टु द होम (FTTH) की तर्ज पर कोम्बो सर्विस लाने की तैयारी में है जिसमें ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन के साथ ही टीवी कनेक्शन की भी सुविधा मिलेगी. रिलायंस जियो गीगाफाइबर को देशभर के 1,600 शहरों में लॉन्च करने की तैयारी है. रिलायंस ने दावा किया है कि Jio GigaFiber में ग्राहकों को 1 Gbps की स्पीड मिलेगी जो कि वर्तमान में किसी भी किसी भी इंटरनेट प्रोवाइडर से काफी ज्यादा होगी.
मालूम हो कि रिलायंस जियो गीगा फाइबर कनेक्शन के लिए कस्टमर को 4500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में देना होगा. इसके बाद ऑपरेटर ग्राहकों को ONT device (GigaHub Home Gateway) उपलब्ध कराएगा. कस्टमर अगर बाद में Jio GigaFiber services बंद करवाते हैं तो सिक्योरिटी मनी वापस कर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स् की मानें तो रिलायंस जियो गीगाफाइबर का सब्सक्रिप्शन 600 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ शुरू हो सकता है जिसमें ग्राहकों को 50Mbps की स्पीड पर 100GB तक डेटा के साथ ही अल्ट्रा हाई रिजोल्यूशन 4K रिजॉल्यूशन में वीडियो देखने की सुविधा मिलेगी और ग्राहक टीवी पर 600 चैनल्स फ्री देख सकते हैं. इस प्लान के तहत लैंडलाइन पर यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड एचडी कॉल्स की सुविधा का दावा किया जा रहा है.