Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Reliance Jio Fiber Tariff Plan: रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा, जानें मंथली प्लान, कीमत, इंटरनेट स्पीड, रिचार्ज ऑफर समेत पूरी जानकारी

Reliance Jio Fiber Tariff Plan: रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा, जानें मंथली प्लान, कीमत, इंटरनेट स्पीड, रिचार्ज ऑफर समेत पूरी जानकारी

Reliance Jio Fiber Tariff Plan: रिलायंस जियो फाइबर के टैरिफ प्लान की घोषणा हो गई है और 700 से लेकर 10,000 तक के सभी प्लान्स की जानकारी सामने आ चुकी है. रिलायंस जियो गीगाफाइबर के तहत रिलायंस ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स, लैंडलाइन, अनलिमिटेड एसटीडी/लोकल कॉल, हाई स्पीड इंटरनेट समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी. रिलायंस जियो फाइबर के 6 प्लान हैं- Bronze, Silver, Gold, Diamond, Platinum और Titanium. रिलायंस जियो गीगा फाइबर मंथली, फॉरेवर प्लान्स की पूरी डिटेल यहां पढ़ें.

Advertisement
Reliance-Jio-Fiber-Tariff-Plan
  • September 5, 2019 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Reliance Jio Fiber Tariff Plan: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने रिलायंस जियो फाइबर के डेटा टैरिफ प्लान्स की घोषणा कर दी है जो कि 700 से लेकर 10,000 तक के हैं. रिलायंस जियो गीगाफाइबर के तहत रिलायंस ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स, लैंडलाइन, अनलिमिटेड एसटीडी/लोकल कॉल, हाई स्पीड इंटरनेट समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी. रिलायंस जियो फाइबर का प्रिव्यू प्लान लेने वालों का ब्रॉडबैंड सर्विस फ्री में इंस्टॉल कर दिया जाएगा, जिसके तरह वाई-फाई राउटर और सेट टॉप बॉक्स लगाया जाएगा. रिलायंस जियो फाइबर के 6 प्लान हैं- Bronze, Silver, Gold, Diamond, Platinum और Titanium. ब्रॉन्ज प्लान 699 रुपये का है. सिल्वर प्लान 849 रुपये का है. गोल्ड प्लान 1,299 रुपये का है. डायमंड प्लान 2,499 रुपये का है. प्लैटिनम प्लान 3,999 रुपये का है और सबसे महंगा प्लान टाइटैनियम 8,499 रुपये का है.

Image

ब्रॉन्ज प्लान के तहत 699 रुपये प्रति महीने पर 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 100GB + 50GB डेटा मिल रहा है. इसके साथ ही ग्राहकों को देशभर में फ्री वॉयस कॉल सुविधा, टीवी वीडियो कॉलिंग सुविधा के साथ ही गेमिंग सपोर्ट भी है.

रिलायंस जियो फाइबर सिल्वर प्लान 849 रुपये का है और इसमें ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 200GB + 200GB डेटा मिलता है. रिलायंस जियो फाइबर सिल्वर प्लान के तहत देशभर में फ्री वॉयस कॉलिंग फैसिलिटी, टीवी वीडियो कॉलिंग एंड कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, होम नेटवर्किंग और डिवाइस सिक्योरिटी समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

रिलायंस जियो फाइबर गोल्ड प्लान 1,299 रुपये का है और इसमें ग्राहकों को 250 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 500GB + 250GB डेटा मिलता है. रिलायंस जियो फाइबर गोल्ड प्लान के तहत देशभर में फ्री वॉयस कॉलिंग फैसिलिटी, टीवी वीडियो कॉलिंग एंड कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, होम नेटवर्किंग और डिवाइस सिक्योरिटी समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

रिलायंस जियो फाइबर डायमंड प्लान 2,499 रुपये का है और इसमें ग्राहकों को 500 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 1250GB + 250GB डेटा मिलता है. रिलायंस जियो फाइबर डायमंड प्लान के तहत देशभर में फ्री वॉयस कॉलिंग फैसिलिटी, टीवी वीडियो कॉलिंग एंड कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, होम नेटवर्किंग और डिवाइस सिक्योरिटी समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

रिलायंस जियो फाइबर प्लैटिनम प्लान 3,499 रुपये का है और इसमें ग्राहकों को एक जीबीपीएस की स्पीड के साथ 2,500GB डेटा मिलता है. रिलायंस जियो फाइबर प्लैटिनम प्लान के तहत देशभर में फ्री वॉयस कॉलिंग फैसिलिटी, टीवी वीडियो कॉलिंग एंड कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, होम नेटवर्किंग और डिवाइस सिक्योरिटी समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही ग्राहकों को प्रीमियम कंटेंट सर्विस सपोर्ट के साथ वर्चुअल रिएलिटी एक्सपीरियंस भी मिलेगा.

रिलायंस जियो फाइबर टाइटैनियम प्लान 8,499 रुपये का है और इसमें ग्राहकों को एक जीबीपीएस की स्पीड के साथ 5,000GB डेटा मिलता है. रिलायंस जियो फाइबर टाइटैनियम प्लान के तहत देशभर में फ्री वॉयस कॉलिंग फैसिलिटी, टीवी वीडियो कॉलिंग एंड कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, होम नेटवर्किंग और डिवाइस सिक्योरिटी समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही ग्राहकों को प्रीमियम कंटेंट सर्विस सपोर्ट के साथ वर्चुअल रिएलिटी एक्सपीरियंस भी मिलेगा.

जियो फॉरेवर एनुअल प्लान ब्रॉन्ज 8,388 रुपये का है जिसमें ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 1,200GB डेटा मिलेगा. फॉरेवर ब्रॉन्ज एनुअल प्लान लेने पर ग्राहकों को ब्लूटूथ स्पीकर फ्री मिलेगा. इसके साथ ही जियो होम गेटवे और एनुअल पैक के साथ 4K set top box भी मिलेगा.

जियो फॉरेवर एनुअल प्लान सिल्वर 10,188 रुपये का है जिसमें ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 2,400GB डेटा मिलेगा. फॉरेवर ब्रॉन्ज एनुअल प्लान लेने पर ग्राहकों को ब्लूटूथ स्पीकर फ्री मिलेगा. इसके साथ ही जियो होम गेटवे और एनुअल पैक के साथ 4K set top box भी मिलेगा.

Facebook Users Mobile Number Data Leak: यूजर्स की सुरक्षा को लेकर फिर सवालों में मार्क जुकरबर्ग का फेसबुक, सर्वर से 419 मिलियन फोन नंबर लीक

Jio Fiber Broadband Service Launch: यहां मिलेगा जियो फाइबर ब्रॉडबैंड के रजिस्ट्रेशन, प्लान, कीमत समेत आपके सभी सवालों का जवाब

Tags

Advertisement