रिलायंस कंपनी के मालिक और देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी को लेकर यू-ट्यूब पर कई वीडियो मौजूद हैं और हर वीडियो आपको उनके शाही अंदाज की झलक देगा. वो कार से चलें, हेलिकॉप्टर से उड़ें या चार्डर्ड फ्लाइट से, सुरक्षा घेरा उनका साया बनकर उनके साथ रहता है.
मुंबईः देश की सबसे बड़ी और दुनिया की ताकतवर कंपनियों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अभी अपने बेटे आकाश अंबानी की सगाई को लेकर चर्चा में है. लेकिन क्या आपने जानते हैं कि देश के नंबर 1 उद्योगपति मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी भी स्पेशल है. कमांडो से लेकर बाउंसर तक उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं.
‘Z’ सिक्योरिटी कवर में रहते हैं मुकेश अंबानी
उनकी सुरक्षा व्यवस्था के कई वीडियो यू-ट्यूब पर पड़े हैं जिनको देखने से आप समझ जाएंगे कि अंबानी जब-जब धरती पर पांव रखते हैं तो दर्जन भर सुरक्षा गार्ड से घिरे रहते हैं. वैसे, मुकेश अंबानी को सरकार ने जेड कैटेगरी की सुरक्षा दे रखी है जो देश में किसी को मिलने वाली तीसरी सबसे ऊंची सुरक्षा है. जेड कैटगरी में 22 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं. इनमें राज्य पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान सुरक्षा में तैनात होते हैं. जिसे जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिलती है उसके आगे एस्कॉर्ट कार चलती है.
मुकेश अंबानी अगर कार में चलते हैं तो उनके साथ सुरक्षा में लंबा-चौड़ा इंतजाम और काफिला चलता है जो उनके कार से उतरने से पहले उन्हें चारों ओर से सुरक्षा घेरे में कवर कर लेता है. ऐसी सुरक्षा जिसमें कोई अनचाहा आदमी उन तक पहुंच ना सके. अगर मुकेश अंबानी हेलिकॉप्टर या चार्टर्ड फ्लाइट से उड़ते हैं तो उनके सिविलियन एरिया में आते ही सुरक्षाकर्मियों का घेरा उन्हें कवर कर लेता है.
https://www.youtube.com/watch?v=vpAw3cVWguU
https://www.youtube.com/watch?v=Ty7uowuMeP8
यह भी पढ़ें- सगाई के बाद आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का यह वीडियो देखकर आप भी कहेंगे- रब ने बना दी जोड़ी