Reliance Foundation Recycle4Life Campaign: रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्वंयसेवी संगठन रिलायंस फाउंडेशन ने एक खास कलेक्शन ड्राइव के तहत 78 टन प्लास्टिक की बोतलें इकठ्ठा कीं. कचरे बन चुके इन प्लास्टिक बोतलों को इकठ्ठा करने का काम रिलायंस के 3 लाख कर्मचारियों, उनके परिवार, और जियो रिलायंस रिटेल स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों ने मिलकर किया. इकठ्ठा किए गए 78 टन प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकिल करके दोबारा इस्तेमाल किये जाने लायक बनाया गया. यह रिसाइक्लिंग की दुनिया में वर्ल्ड रिकॉर्ड है. रिलायंस फाउंडेशन ने इसके लिए रिसाइकिल फॉर लाइफ नाम से कैंपेन चलाया. इस कैंपेन की शुरुआत अक्टूबर 2019 में हुई थी और 8 नवंबर को यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया. पर्यावरण संरक्षण और रिसाइक्लिंग का संदेश देने के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने यह मुहिम चलाई.
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इस मौके पर कहा, हम महसूस करते हैं कि पर्यावरण की चिंता करना बेहद महत्वपूर्ण है. रिलायंस फाउंडेशन बहुत सारे काम स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पहले से ही कर रही है. इसी सिलसिले में हमने रिसाईकिल फॉर लाइफ कैंपेन की शुरुआत की ताकि लोगों में रिसाइक्लिंग के लिए जागरुकता पैदा हो. रिलायंस के हजारों कर्मचारियों और उनके परिवारों ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए दिन रात एक कर दिया. हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर, उज्जवल, स्वच्छ और हरा भरा पर्यावरण छोड़कर जाना चाहते हैं.
रिलायंस फाउंडेशन स्वच्छता के लिए लगातार कार्यक्रम चलाता रहता है. पिछले एक साल से रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारी मीठी नदी और वर्सोवा बीच मुंबई की सफाई कर रहे हैं. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर रिलायंस जियो टीम ने पूरे देश के 800 रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया. रिलायंस फाउंडेशन के अभियान रिसाइकिल फॉर लाइफ के तहत इक्ठ्ठा हुए प्लास्टिक की बोतलों को इको फ्रेंडली मैनुफैक्चरिंग प्रोसेस के तहत रिसाइकिल किया जाएगा. यह अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…