नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 47वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की उम्मीद है, जिससे कंपनी के शेयरों का मूल्य बढ़ सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक (AGM) में मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान किया है।
उन्होंने शेयरधारकों को 1 के बदले 1 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि रिलायंस के एक शेयर के बदले 1 शेयर दिया जाएगा। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि गुरुवार को AGM के दिन दोपहर 1.45 बजे यह फैसला लिया गया है और इसके लिए 5 सितंबर को बोर्ड के सदस्य बैठक करेंगे। कंपनी ने कारोबार के विस्तार और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए यह ऐलान किया है। मुकेश अंबानी ने RIL AGM में इस बारे में जानकारी दी है।
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की एजीएम शुरू होते ही कंपनी के शेयरों में तेजी से उछाल देखने को मिला। सुबह 9.15 बजे यह 3006.20 रुपये पर खुला और दोपहर 2 बजे आरआईएल का शेयर 2.28% बढ़कर 3,065.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आपको बता दें रिलायंस एजीएम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
ये भी पढ़े-
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…