नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 47वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की उम्मीद है, जिससे कंपनी के शेयरों का मूल्य बढ़ सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक (AGM) में मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान किया है।
उन्होंने शेयरधारकों को 1 के बदले 1 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि रिलायंस के एक शेयर के बदले 1 शेयर दिया जाएगा। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि गुरुवार को AGM के दिन दोपहर 1.45 बजे यह फैसला लिया गया है और इसके लिए 5 सितंबर को बोर्ड के सदस्य बैठक करेंगे। कंपनी ने कारोबार के विस्तार और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए यह ऐलान किया है। मुकेश अंबानी ने RIL AGM में इस बारे में जानकारी दी है।
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की एजीएम शुरू होते ही कंपनी के शेयरों में तेजी से उछाल देखने को मिला। सुबह 9.15 बजे यह 3006.20 रुपये पर खुला और दोपहर 2 बजे आरआईएल का शेयर 2.28% बढ़कर 3,065.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आपको बता दें रिलायंस एजीएम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
ये भी पढ़े-