नई दिल्ली: भारत और चीन के रिश्ते कम ही सामान्य रहते हैं ऐसे में एक बार फिर इनके रिश्तों में खटास आ गई है. दरअसल 28 जुलाई से चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन होना है. ऐसे में चीन ने तीन भारतीय वुशु खिलाड़ियों के लिए नत्थी वीजा (स्टेपल्ड वीजा )जारी किया है. इसको लेकर भारत की तरफ से कड़ी आपत्ति जताई गई है. भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि चीन की ये हरकत स्वीकार नहीं करेगा. साथ ही सरकार ने इन तीनों खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से वापस बुला लिया. बतादें कि भारत की 11 सदस्यीय वुशु टीम वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में शामिल होने चीन जा रही थी. इन 11 खिलाडियों में से 3 खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश से हैं. इनके लिए चीन ने स्टेपल्ड वीजा जारी किया जिसको भारत की तरफ से अस्वीकार कर दिया गया.
सामान्यतः किसी दूसरे देश की यात्रा करने के लिए उस देश से अनुमति की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में वो देश अपने यहां बुलाने के लिए वीजा के रूप में अनुमति देता है. यात्रा जिस बजह से की जा रही है, वैसा ही वीजा जारी किया जाता है. वीजा ऑन अराइवल, बिजनेस वीजा, स्टूडेंट वीजा जैसे कई अन्य प्रकार का वीजा जारी किया जाता है. इसको लेकर सभी देश के अपने-अपने नियम है. चीन में इसी तरह का एक वीजा जारी किया जाता है, जिसको स्टेपल वीजा या नत्थी वीजा कहा जाता है. इस वीजा से चीन जाने पर पासपोर्ट पर किसी तरह का कोई इमिग्रेशन स्टाम्प नहीं लगता है. इसमें पासपोर्ट के साथ एक पर्ची को स्टेपल (नत्थी) कर दिया जाता है. इसे ही स्टेपल वीजा कहा जाता है.
भारत और चीन के रिश्ते जिस वजह से तल्ख़ हुए हैं. उसके पीछे चीन की जमीन हड़पने की मानसिकता है. दरअसल चीन ने तिब्बत पर जब से अधिकार किया है तब से वह भारत के अरुणाचल प्रदेश को भी तिब्बत का हिस्सा मानता आया है. इसलिए अरुणाचल के लोगों के लिए सामान्य वीजा नहीं देता बल्कि कहता है कि अपने देश के नागरिकों के लिए वीजा की जरुरत नहीं होती इसलिए स्टेपल वीजा जारी करता है
अरुणाचल को लेकर भारत और चीन के बीच हमेशा तनाव बना रहता है. आए दिन अरुणाचल में चीन की ओर घुसपैठ की कोशिश की जाती है. हालांकि भारत की तरफ से उसको मुहतोड़ जवाब दिया जाता है. लेकिन चीन अपनी हरकत से बाज नहीं आता. ऐसे में एक बार फिर चीन ने अरुणाचल के खिलाडियों के स्टेपल वीजा जारी कर के विवाद सुलझाने की बजाय और बढ़ा दिया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…