कोलकाता : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. हर राज्य में जाकर वहां की क्षेत्रीय पार्टियों से मुलाकत कर रहे है. राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस से अखिलेश अभी भी दूरी बनाए हुए है. अखिलेश यादव ने अपने राज्य से नहीं बल्कि दीदी के राज्य में जाकर […]
कोलकाता : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. हर राज्य में जाकर वहां की क्षेत्रीय पार्टियों से मुलाकत कर रहे है. राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस से अखिलेश अभी भी दूरी बनाए हुए है. अखिलेश यादव ने अपने राज्य से नहीं बल्कि दीदी के राज्य में जाकर बीजेपी को चुनौती दी है.अखिलेश यादव सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे थे. इस कार्यकारिणी बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव लेकर रणनीति पर चर्चा होगी. इस बैठक में विपक्ष को उम्मीद है कि विपक्षी एकजुटता का भी कोई हल निकल सकता है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी से उनके आवास पर मुलाकात की. सपा और टीएमसी मिलकर ने तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर हरी झंडी दिखा दी है. अखिलेश ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता बताएगें की देश से बीजेपी का सफाया किस तरह से किया जाए. सपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह दीदी ने बंगाल से बीजेपी को खदेड़ा हम सब लोग मिलकर बीजेपी को देश से खदेड़ देगें.
यूपी के 2017 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक साथ लड़ चुके है. लेकिन इस गठबंधन में दोनों पार्टीयों को कोई फायदा नहीं हुआ बल्कि सपा को सत्ता से हाथ धोना पड़ा था. 2 साल बाद हुए लोकसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस से गठबंधन खत्म कर दिया. सपा ने सिर्फ 2019 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली से प्रत्याशी नहीं उतारा था. वहीं 2022 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भी करहल से प्रत्याशी नहीं उतारा था.
2021 में बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी से कई नेताओं को भेजा था. पिछले कुछ सालों में अखिलेश और ममता के बीच नजदीकियां बढ़ी है. वहीं ममता बनर्जी भी 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में सपा का प्रचार करने के लिए गई थी.