नई दिल्ली. DDA Housing Scheme 2019 Registration: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) एक बार फिर घर का सपना देखने वालों के लिए एक सस्ते घर की स्कीम लेकर आया है. जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने सोमवार से दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला में 18,000 से अधिक फ्लैटों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टार्ट कर दिया है. DDA अपनी वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करेगा.
MIG और HIG श्रेणी के आवेदकों को सोमवार को पंजीकरण करने के लिए 2 लाख रुपये देने होंगे, जबकि LIG आवेदकों को इस श्रेणी के फ्लैटों के लिए एक बेडरूम के लिए 1 लाख रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदकों को फ्लैट आवंटन नहीं मिलने की स्थिति में यह राशि 15 दिनों के बाद वापस कर दी जाएगी.
डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत वसंत कुंज और नरेला में फ्लैट की बिक्री की जाएगी. इस स्कीम में एक, दो और तीन कमरे वाले घर हैं. डीडीए की वेबसाइट पर इससे जुड़ी समंपूर्ण जानकारी उपलब्ध है. योजना का ड्रॉ लोकसभा चुनाव के बाद निकाला जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वसंत कुंज में 3BHK के फ्लैट की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये के बीच रखी गई है. वहीं एमआईजी फ्लैटों के लिए 2BHK फ्लैट की कीमत 50 लाख रुपये से 75 लाख रुपये रखी गई है. एचआईजी श्रेणी में दो बेडरूम फ्लैट की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक है.
एचआईजी फ्लैट्स वसंत कुंज ब्लॉक एफ, क्लस्टर 1 और ब्लॉक ए, क्लस्टर 4 और वसंत कुंज सेक्टर बी, पॉकेट 2 में उपलब्ध होंगे. 2 बेडरूम एचआईजी फ्लैट्स वसंत कुंज सेक्टर बी, पॉकेट 2 में उपलब्ध होंगे.
कुल 18 हजार में से 7700 फ्लैट्स EWS कैटेगरी के लिए हैं. वहीं 450 एचआईजी और 1,550 MIG फ्लैट हैं. जबकि 8,300 फ्लैट्स एलआईजी कैटेगरी के अंदर है. वसंतकुंज में कुल 1200 फ्लैट्स हैं, जिसमें 450 फ्लैट्स उच्च आय समूह (HIG) के लिए आवंटित हैं.
वहीं 550 फ्लैट्स मध्यम आय समूह (MIG) है. 200 फ्लैट्स कम आय समूह (LIG) कैटेगरी के हैं. 16800 फ्लैट्स नरेला में हैं. जिसमें 1000 फ्लैट्स मध्यम आय समूह (MIG) के हैं. 8200 फ्लैट्स कम आय समूह ( LIG) कैटेगरी के हैं. 7700 फ्लैट्स आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS) कैटेगरी के हैं.
DDA के मुताबिक फ्लैट्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए जाएंगे. डीडीए के ये फ्लैट्स प्रधानमंत्री आवास योजना से भी लिंक हैं. ग्राहकों को आवास खरीदने पर 2.5 लाख रुपए की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. ग्राहक 25 मार्च से 10 मई तक डीडीए फ्लैट्स के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे. आप अधिक जानकारी डीडीए की वेबसाइट www.dda.org.in पर जाकर चेक सकते हैं.
इन लोगों को मिलेगा आरक्षण का मिलेगा लाभ-एससी 15 फीसद एसटी 7.5 फीसद सैनिक की विधवा 1 फीसद दिव्यांग श्रेणी 5 फीसद पूर्व कर्मचारी 1 फीसद.
Rs 72000 Per Annum: हर गरीब परिवार को मिलेंगे सालाना 72,000 रूपये, कांग्रेस ने की बड़ी चुनावी घोषणा
प्रयागराज में इस साल आयोजित होने वाले महाकुंभ को शुरू होने में अब केवल 8…
हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
Zee स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आ…
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…