September 19, 2024
  • होम
  • आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : September 12, 2024, 4:53 pm IST

नई दिल्ली: भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना में अब 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह सुविधा किसी भी उम्र के गरीब या अमीर बुजुर्ग को मिल सकती है, लेकिन इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। पंजीकरण के बाद बुजुर्ग व्यक्ति को नया कार्ड जारी किया जाएगा। आइए जानते हैं इस योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें और किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

1. ऐप डाउनलोड करें: सबसे पहले, ‘आयुष्मान भारत’ ऐप डाउनलोड करें या इस लिंक पर जाएं।

2. लॉगिन बनाएं: मोबाइल नंबर डालकर यूजर लॉगिन बनाएं।

3. ओटीपी वेरिफिकेशन: आपके फोन पर ओटीपी आएगा, जिसे मांगे जाने पर दर्ज करें।

4. पात्रता चेक करें: अपना नाम, आधार नंबर या राशन कार्ड से पात्रता जांचें।

5. e-KYC वेरिफिकेशन: पात्र होने पर आधार e-KYC से डिटेल्स की पुष्टि करें।

6. फोटो अपलोड करें: सभी जानकारी भरने के बाद अपनी हाल की फोटो अपलोड करें।

7. कार्ड डाउनलोड करें: अंतिम चरण में अपना आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी:

1. आधार कार्ड

2. मूल निवास प्रमाण पत्र

3. लेटेस्ट फोटो

दो बुजुर्गों के लाभ

अगर एक परिवार में दो बुजुर्ग व्यक्ति हैं, तो उन्हें 5 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा, लेकिन यह राशि दोनों के बीच साझा की जाएगी। यानी, दोनों को अलग-अलग 5 लाख रुपये का लाभ नहीं मिलेगा; एक परिवार से केवल एक ही 70 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को पूरा लाभ मिलेगा।

इस प्रकार, आयुष्मान भारत कार्ड बनवाकर बुजुर्ग व्यक्ति को मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ आसानी से उठाया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का तोहफा, बुजुर्गों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक फ्री इलाज

ये भी पढ़ें: अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर मंदी का खतरा, 452 कंपनियों का दिवाला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन