Advertisement

2024 लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टिंया निभाएगी अहम भूमिका, ममता बनर्जी में पीएम बनने की क्षमता: अमृत्य सेन

नई दिल्ली। नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने बीजेपी पर निशाने साधते हुए कहा कि बीजेपी ने भारत के विजन को छोटा किया है। बीजेपी सिर्फ हिंदू- हिंदू करती है। 2024 लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियां अहम भूमिका निभाएंगी। सेन ने कहा कि कांग्रेस पहले से कमजोर हुई है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है […]

Advertisement
2024 लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टिंया निभाएगी अहम भूमिका, ममता बनर्जी में पीएम बनने की क्षमता: अमृत्य सेन
  • January 14, 2023 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने बीजेपी पर निशाने साधते हुए कहा कि बीजेपी ने भारत के विजन को छोटा किया है। बीजेपी सिर्फ हिंदू- हिंदू करती है। 2024 लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियां अहम भूमिका निभाएंगी। सेन ने कहा कि कांग्रेस पहले से कमजोर हुई है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि बीजेपी 2024 लोकसभा में एकतरफा जीत हासिल करेगी। कांग्रेस के बारे में सेन ने आगे कहा कि उसकी सोच राष्ट्रव्यापी है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बारे में उन्होंने कहा कि उनके पास देश की पीएम बनने की काबिलियत है।

बीजेपी का विजय रथ रूक सकता है

90 वर्षीय अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन पीटीआई से बात करते हुए कहा कि सपा अगर चुनाव में छोटे-छोटे दलों को जोड़ ले तो वो बीजेपी का रथ रोक सकती है। दक्षिण में बीजेपी को रोकने की ताकत डीएमके, टीएमसी जैसी पार्टियों में है। वहीं, बीजेपी का झुकाव साफ तौर पर हिंदुत्व की तरफ है।

बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

अमर्त्य सेन ने बीजेपी पर निशाने साधते हुए कहा कि बीजेपी ने भारत के विजन को छोटा किया है। बीजेपी सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करती है। ये भारत के लिए काफी दुखदायी है। आज बीजेपी का देश में कोइ विकल्प ही नहीं है। अगर विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गई तो वह बीजेपी को टक्कर दे सकती है।

पीएम बनने की काबिल है ममता

मीडिया से बातचीत करते हुए सेन ने आगे कहा कि देश का अगला पीएम ममता बनर्जी बन सकती है। ममता बनर्जी में देश का नेतृत्व करने की काबिलयत है। अभी हाल ही में हुए बंगाल में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले दम पर विधानसभा चुनाव में पटखनी दी। 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर संदेश जताते हुए सेन कहा कि कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई है। कांग्रेस की सबसे बड़ी समस्या उसके अंदर गुटबाजी है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जो राष्ट्रव्यापी दृष्टिकोण रखती है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement