विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान का जिक्र करते हुए , कहा – 'किसी के दबाव में नहीं….'

नई दिल्ली। आतंकवाद का जिक्र करते हुए भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान और चीन को कड़ा संदेश दिया है। बता दें , विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उरी और बालाकोट का उदाहरण देते हुए बताया कि देश किसी के भी दबाव में नहीं आएगा।जानकारी के मुताबिक , जयशंकर ने चेन्नई में तुगलक पत्रिका के 53वें वर्षगांठ दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि यथास्थिति को बदलने के प्रयासों के लिए आतंकवाद के प्रति भारत की जवाबी प्रतिक्रिया दृढ़ है।

उन्होंने आगे बताया कि भारत के लंबे समय तक सहने वाले रवैये ने आतंकवाद को सामान्य करने का खतरा अब पैदा कर दिया है। सीमा पर हुईं हाल की झड़पों के मद्देनजर जयशंकर के कहा , “उत्तरी सीमाओं पर चीन आज हमारे समझौतों के उल्लंघन में बड़ी ताकतों को लाकर यथास्थिति को बदलने की बार – बार मांग कर रहा है।

उरी और बालाकोट का किया जिक्र

विदेश मंत्री नेबताया कि राष्ट्रीय कल्याण के कई तरीके हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा बिना किसी सवाल के बुनियादी आधार है। उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में सभी देशों का परीक्षण भी किया जाता है। उन्होंने अंत में कहा कि लंबे समय तक सहन करने वाले दृष्टिकोण ने आतंकवाद को सामान्य करने का खतरा पैदा कर दिया था, इसलिए उरी और बालाकोट ने एक बहुत जरूरी संदेश भेजा है ।

चीन बदलना चाहता है यथास्थिति

बता दें , चेन्नई में तमिल साप्ताहिक तुगलक’ की 53वीं वर्षगांठ को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने बताया की , ‘चीन उत्तरी सीमाओं पर आज बड़े पैमाने पर बलों को लाकर हमारी सीमाओं का उल्लंघन करके यथास्थिति को बदलना चाहता है । उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के बावजूद हमारी जवाबी प्रतिक्रिया मजबूत और दृढ़ रही थी और हजारों की संख्या में तैनात हमारे सैनिकों ने दुर्गम इलाकों में हमारी सीमाओं की रक्षा की और वे आज भी पूरी तत्परता के साथ सीमाओं की सुरक्षा किए जा रहे है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

dr s jaishankaream jaishankaream s jaishankarexternal affairs minister s jaishankarJaishankarjaishankar on pakistanjaishankar on pakistan terrorismjaishankar on terrorismjaishankar on unscjaishankar speech
विज्ञापन