September 22, 2024
  • होम
  • 'अहमद तुम्हारी याद आती है', NCERT की बुक में जब पिता को मिला रीना का खत तो तमतमाए पहुंच गए थाने

'अहमद तुम्हारी याद आती है', NCERT की बुक में जब पिता को मिला रीना का खत तो तमतमाए पहुंच गए थाने

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : September 22, 2024, 12:16 pm IST

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के छतरपुर में रहने वाला एक व्यक्ति गुस्से में आग- बबूला होकर सीधा थाने पहुंच गया जब उसने किताब में रीना का पत्र देखा। अब आप सोच रहे होंगे कि रीना उनकी बेटी होगी और रीना का पत्र देख कर पिता तमतमा उठे। मगर आपको बता दें कि रीना उनकी पुत्री नही है। अभिभावक ने अपनी बेटी की NCERT की किताब में रीना द्वारा अहमद को लिखा गया पत्र छपा हुआ देखा जिसके बाद वह लव जिहाद का आरोप लगाते हुए शिकायत करने पहुंच गए।

डॉ. राघव पाठक की बेटी एनसीईआरटी बोर्ड की हिंदी मीडियम की कक्षा 3 की छात्रा है। कक्षा 3 के पर्यावरण विषय के अध्याय 17 में शीर्षक है ‘चिट्ठी आई है’। इसमें रीना नाम की लड़की अपनी सहेली अहमद को छुट्टियों में अगरतला आने का निमंत्रण देती है। इस संबंध में वह अपने दोस्त को पत्र लिखती है। पत्र के अंत में वह लिखती है ‘तुम्हारी रीना’। अब यही बात डॉ. राघव पाठक को परेशान कर रही है। उन्होंने इसे लव जिहाद की साजिश का आरोप लगाया है।

साजिश की जांच हो – राघव

डॉ. राघव पाठक ने खजुराहो एसडीओपी को लिखित शिकायती आवेदन दिया है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है। मेरी बेटी की पर्यावरण पुस्तक के 17वें अध्याय में शीर्षक है ‘चिट्ठी आई है’। इसमें रीना अपनी सहेली अहमद को पत्र लिखती है। जबकि आजकल लव जिहाद का मुद्दा चल रहा है। इससे हमारे मासूम बच्चों के मन में क्या असर पड़ सकता है?

मुझे यह भी संदेह है कि यह पाठ्यक्रम एक सोची समझी साजिश के तहत शामिल किया गया है, जिसमें एक हिंदू लड़की मुस्लिम दोस्त को पत्र लिख रही है। दीप्ति रीना को पत्र लिख सकती है। रीना राम को पत्र लिख सकती है। लेकिन मुझे रीना द्वारा अहमद को पत्र लिखने पर आपत्ति है। इसलिए मैं यहां आवेदन देने आया हूं। इसकी जांच होनी चाहिए।

पुलिस ने समझाया

खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा ने भी पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने आवेदक को समझाया है कि इस मामले में राज्य सरकार या स्थानीय निकाय कुछ नहीं कर सकते। उन्हें सही फोरम में जाकर अपनी बात रखनी चाहिए। इसके बाद आवेदक को वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ेः-पुष्कर में बीच सड़क पर आ गया 12 फीट लंबा विशालकाय कोबरा, देखकर कांप गए लोग

अखिलेश के करीबियों ने फिर किया कांड, अयोध्या के सांसद के बेटे पर अपहरण कर पिटाई का आरोप

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें