Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Reel: बिहार में रील बनाने के शौक ने 6 लोगों को गंगा नदीं में डुबाया, 2 लोग बचे 4 का नहीं कोई सुराग

Reel: बिहार में रील बनाने के शौक ने 6 लोगों को गंगा नदीं में डुबाया, 2 लोग बचे 4 का नहीं कोई सुराग

पटना: बिहार में रील (Reel) बनाना 6 लोगों को भारी पड़ गया जिसकी वजह से वह गंगा नदी में डूब गए. यह हादसा भागलपुर जिले के सुल्तानगंज- खगड़िया बॉर्डर के बीच अगुवानी पुल गंगा घाट पर रील (Reel) बनाने के दौरान ये हादसा पेश आया. गंगा पुल पर रील बनाने के दौरान पांच लड़का और […]

Advertisement
Reel: In Bihar, the hobby of making reels drowned 6 people in river Ganga, 2 people survived, there is no trace of 4.
  • May 18, 2024 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: बिहार में रील (Reel) बनाना 6 लोगों को भारी पड़ गया जिसकी वजह से वह गंगा नदी में डूब गए. यह हादसा भागलपुर जिले के सुल्तानगंज- खगड़िया बॉर्डर के बीच अगुवानी पुल गंगा घाट पर रील (Reel) बनाने के दौरान ये हादसा पेश आया. गंगा पुल पर रील बनाने के दौरान पांच लड़का और एक लड़की गंगा में डूब गए. इस हादसे के बाद एक युवक और एक युवती को स्थानीय लोगों के की सहायता से नदी से बाहर निकाल लिया गया.

दो लोगों को निकाला गया

गंगा नदी से सुरक्षित बाहर निकाली गई साक्षी कुमारी की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है, जिसे स्थानीय लोगों के मदद से गोगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं चार युवक अभी तक लापता हैं. लापता होने वाले युवकों में मुकेश चौधरी, राजन कुमार, आदित्य कुमार और श्याम कुमार शामिल हैं. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची .और एसडीआरएफ टीम के साथ लापता युवक और युवती की नदीं में तलाश कर रही है.

चार युवक हैं लापता

इस हादसे के बारे में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से ही गंगा नदी में यह लोग रील (Reel) बनाने के लिए आए थे. जब ये लोग वीडियो बना रहे थे तभी ये हादसा हुआ है. इस हादसे में चार युवक अभी तक लापता हैं, जबकि गंगा से निकाले गए एक युवक और एक युवती की स्थिति नाजुक है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढें- BIHAR NEWS: छठ पर शोक में डूबा गांव, जहरीली शराब से 5 की मौत

Advertisement