नई दिल्ली. राजधानी, शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में अब टिकट चेकर (टीटीई) और टीएस नए लुक में नजर आएंगे. इस बारे में रेलवे बोर्ड कमेटी ने टीटीई और टीएस की ड्रेस को लेकर किए गए मंथन के बाद सभी जोनल रेलवे अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि प्रीमियम ट्रेनों के टीटीई और टीएस को नई ड्रेस उपलब्ध कराई जाए. भारत में रेलवे के 16 जोनल हैं. इन सभी को टीटीई और टीएस को नई ड्रेस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. नई ड्रेस जारी करने के निर्देश रेलवे बोर्ड की पैसेंजर मार्केटिंग डायरेक्टर शैली श्रीवास्तव ने जारी किया है.
इस लुक में दिखेंगे प्रीमियम ट्रेनों के टीटीई
1. व्हाइट कलर फुल स्लीव शर्ट.
2. टीएस के लिए ग्रे कलर कोट. कोट की दोनों बाजुओं पर गोल्डन कलर की तीन पट्टियां. वहीं टीटीई के कोट की बाजुओं पर गोल्डन कलर की दो पट्टियां. सीने की जेब पर भारतीय रेलवे का लोगो.
3. ग्रे कलर की पेंट.
4. ग्रे कलर का वेस्टकोट जिसकी दोनों जेबों पर गोल्डन कलर की पट्टी होगी.
5. लाल कलर की टाई, जिसपर भारतीय रेलवे का लोगो होगा.
आपको बता दें कि अभी तक रेलवे के सभी कर्मचारी मशहूर फैशन डिजायनर रितु बेरी की डिजायन की गई ड्रेस पहन रहे थे. इसी साल अक्टूबर में रितु बेरी के डिजायन किए परिधान करीब पांच लाख कर्मचारियों को उपलब्ध कराए गए थे. रितु बेरी के डिजायन की गई ड्रेस लागू होने से पहले टीटीई सफेद शर्ट, काली पैंट, टाई और कोट में दिखाई देते थे. यह यूनीफार्म अंग्रेजों के जमाने से चल रही थी. लोको पायलट की यूनीफार्म जरूर बीच-बीच में बदली जाती रही है. शताब्दी के टीटीई नीले रंग की शर्ट पहनने के साथ-साथ कंधों पर हुक का प्रयोग करते हुए स्टार लगाते हैं. अब इनका नया लुक नजर आएगा.
अब रेलवे में कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया सिर्फ छह महीने में होगी पूरी
2018 से खुर्जा-कानपुर के बीच शुरू होगा ईस्टर्न कॉरिडोर, 100 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी मालगाड़ी
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…