नई दिल्ली. जोमैटो और सर्फ एक्सेल के बाद अब हिंदुस्तान यूनिलीवर की रेड लेबल चाय पत्ती के विज्ञापन को लेकर विवाद हो गया है. दरअसल 2 सितंबर से गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो रहा है. इससे पहले ही रेड लेबल टी का यह एड ट्विटर पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है. खास बात है कि यह विज्ञापन पिछले साल आया था लेकिन वायरल इस साल हुआ है.
रेड लेबल के इस एड में हिंदू- मुस्लिम एकता दिखाने की कोशिश की गई है जो सोशल मीडिया पर काफी लोगों को नगवार गुजरी है. लोग #BoycottRedLabel हैशटैग के साथ जमकर ट्वीट कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इस एड में हिंदू समाज की भावनाएं आहत की जा रही हैं.
ट्विटर पर मोदी आर्मी नाम से अकाउंट चला रहे यूजर ने कहा है कि असलियत में हिंदुस्तान यूनिलीवर ने एक बेहद घटिया और जूठ फैलाया की हिन्दू मुस्लिमो से नफ़रत करते है इनको कोई बताओ अयोध्या में हिन्दुओं ने मुस्लिम भाइयों के लिए इफ़्तार का आयोजन रखा था तब तो कोई एड नहीं बनाई तब भी तो रमजान था.
एक अन्य यूजर लिखती हैं कि हिंदुस्तान यूनिलीवर बार-बार अपनी गलतियों को क्यों दोहरा रही है . आखिर क्यों आप एक समुदाय का दिल दुखाकर दूसरे को खुश करना चाहते हैं.
एक अन्य यूजर कहते हैं कि एक हिंदू होने के नाते मैं रेड लेबल को बायकोट करता हूं, ब्रिटिश कंपनी का एंटी हिंदू ब्रांड.
धर्म के नाम पर विज्ञापनों पर विवाद पहली बार नहीं है. इससे पहले होली के मौके पर भी हिंदुस्तान यूनिलीवर के सर्फ एक्सेल का विज्ञापन विवादों में घिर गया था. उस एड हिंदु-मुस्लिम बच्चों को लेकर एकता दिखाने की कोशिश की गई थी. हालांकि, लोगों को वह रास नहीं आया और लोगों ने सर्फ एक्सेल का जमकर विरोध किया.
हाल ही में ंजोमैटो का विवाद भी काफी चर्चा में रहा था जब एक हिंदु युवक ने नवरात्रों में मुस्लिम डिलीवरी बॉय से खाना लेने से इनकार कर दिया था. उस समय जोमैटो के सीईओ ने कहा था कि खाने का कोई धर्म नहीं होता जिसके बाद इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…