Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Red Label Tea Ad Trolled on Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर ट्रोल हो रहा है रेड लेबल चायपत्ती का एक साल पुराना विज्ञापन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Red Label Tea Ad Trolled on Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर ट्रोल हो रहा है रेड लेबल चायपत्ती का एक साल पुराना विज्ञापन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Red Label Tea Ad Trolled on Ganesh Chaturthi: रेड लेबल चायपत्ती का एक साल पुराना विज्ञापन गणेश चतुर्थी से पहले ट्विटर पर विवाद से घिर गया है. लोगों ने विज्ञापन पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
Red Label Tea Ad Trolled
  • September 1, 2019 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. जोमैटो और सर्फ एक्सेल के बाद अब हिंदुस्तान यूनिलीवर की रेड लेबल चाय पत्ती के विज्ञापन को लेकर विवाद हो गया है. दरअसल 2 सितंबर से गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो रहा है. इससे पहले ही रेड लेबल टी का यह एड ट्विटर पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है. खास बात है कि यह विज्ञापन पिछले साल आया था लेकिन वायरल इस साल हुआ है.

रेड लेबल के इस एड में हिंदू- मुस्लिम एकता दिखाने की कोशिश की गई है जो सोशल मीडिया पर काफी लोगों को नगवार गुजरी है. लोग #BoycottRedLabel हैशटैग के साथ जमकर ट्वीट कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इस एड में हिंदू समाज की भावनाएं आहत की जा रही हैं.

ट्विटर पर मोदी आर्मी नाम से अकाउंट चला रहे यूजर ने कहा है कि असलियत में हिंदुस्तान यूनिलीवर ने एक बेहद घटिया और जूठ फैलाया की हिन्दू मुस्लिमो से नफ़रत करते है इनको कोई बताओ अयोध्या में हिन्दुओं ने मुस्लिम भाइयों के लिए इफ़्तार का आयोजन रखा था तब तो कोई एड नहीं बनाई तब भी तो रमजान था. 

एक अन्य यूजर लिखती हैं कि हिंदुस्तान यूनिलीवर बार-बार अपनी गलतियों को क्यों दोहरा रही है . आखिर क्यों आप एक समुदाय का दिल दुखाकर दूसरे को खुश करना चाहते हैं. 

https://twitter.com/imweirdlyrandom/status/1168048679187410947

एक अन्य यूजर कहते हैं कि एक हिंदू होने के नाते मैं रेड लेबल को बायकोट करता हूं, ब्रिटिश कंपनी का एंटी हिंदू ब्रांड. 

https://twitter.com/MarathiVikas/status/1168048200759926784

धर्म के नाम पर विज्ञापनों पर विवाद पहली बार नहीं है. इससे पहले होली के मौके पर भी हिंदुस्तान यूनिलीवर के सर्फ एक्सेल का विज्ञापन विवादों में घिर गया था. उस एड हिंदु-मुस्लिम बच्चों को लेकर एकता दिखाने की कोशिश की गई थी. हालांकि, लोगों को वह रास नहीं आया और लोगों ने सर्फ एक्सेल का जमकर विरोध किया.

हाल ही में ंजोमैटो का विवाद भी काफी चर्चा में रहा था जब एक हिंदु युवक ने नवरात्रों में मुस्लिम डिलीवरी बॉय से खाना लेने से इनकार कर दिया था. उस समय जोमैटो के सीईओ ने कहा था कि खाने का कोई धर्म नहीं होता जिसके बाद इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी.   

Zomato Founder on Delivery Staff Strike: बीफ और पोर्क डिलीवरी के खिलाफ जोमैटो स्टाफ की हड़ताल पर कंपनी के संस्थापक का बयान- धर्म और खाना नहीं है इसका कारण

McDonalds Halal Meat Row: मैक डोनाल्ड्स का हलाल मीट बेचने का दावा, सोशल मीडिया पर लोग बोले- खाने का भी धर्म बना दिया

Tags

Advertisement