नई दिल्ली. 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस आने वाला है. ऐसे में लाल किले पर सुरक्षा के जितने कड़े इंतजाम किए गए हैं, उतनी ही शानदार सजावट की तैयारी है. किले को 2600 लैम्पों से रौशन किया गया है. अंधेरा होते ही इन लैम्पों के कारण किले की खूबसूरती मानो दोगुनी हो जा रही है. शाम होते ही लाल किले पर जिस तरह रौशनी जगमगा रही है वो शानदार है.
इस बीच गृह मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर भी काफी सतर्क है. 15 अगस्त को किले पर तिरंगा फहराने के बाद जब पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे तो उस समय उनकी सुरक्षा में जहां एसपीजी और लोकल पुलिस होगी वहीं इस बार दिल्ली पुलिस का विमिन स्वॉट कमांडो का दस्ता भी वहां मौजूद रहेगा.
जनता की सुरक्षा के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह स्पेशल विमन कमांडो को दिल्ली की जनता की सुरक्षा में तैनात रखेंगे. ये महिला कमांडो दस्ता देश की किसी भी स्टेट पुलिस में पहला दस्ता है. इस दस्ते में कुल 36 महिला कॉन्सटेबल हैं और इसे पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक की देखरेख में तैयार किया गया है. इन कमांडो को कुल 15 महीनों तक काफी सख्ट ट्रेनिंग दी गई है. ये ट्रेनिंग मेल कमांडो को दी जाने वाली ट्रेनिंग से भी कहीं बेहतर है. कमांडो ट्रेनिंग 12 महीने की होती है लेकिन इन महिलाओं को कुल 15 महीने का समय लेकर तैयार किया गया है.
18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे इमरान खान- PTI
मंगलवार की सुबह-सुबह धरती डोली. बिहार के सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में भूकंप…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…