उत्तराखंड : 9 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी, बाढ़ और लैंडस्लाइड की आशंका

देहरादून : मानसून की पहली ही बारिश से सरकारों की पोल खुलने लगी है. जिस राज्य में भी बारिश हो रही है वहां पर जलभराव और जाम की स्थिति पैदा हो गई है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए 9 जुलाई को अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 9 जुलाई को उत्तराखंड में लैंडस्लाइड होने की आशंका है. भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड में 154 सड़कें बंद कर दी गई है. मौसम विभाग ने देश के 7 राज्यों में तेज बारिश होने की आशंका जताई है. इनमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, असम, गोवा, कर्नाटक, नागालैंड और केरल शामिल है. आने वाले 5 दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.

7 जिलों में रेड अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश पिछले 24 घंटे से हो रही है. बारिश के चलते कई इलाकों में लैंड स्लाइड भी हुआ है. मौसम विभाग ने 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इस 7 जिलों में हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, चंबा, मंडी और कल्लू है. वहीं राजधानी शिमला, सिरमौर और सोलन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लाहौल-स्पीती के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ मौसम विभाग के अधिकारियों ने चंबा, शिमला, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन और ऊना में जलाशयों में पानी बढ़ जाने की आशंका जता रहे है. बारिश के चलते प्रशासन ने कई जगहों पर सड़कों पर बंद कर दी है.

तेलंगाना: राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन बोलीं- गर्भवती महिलाएं करें सुंदरकांड का पाठ, पैदा होंगे स्वस्थ बच्चे

Tags

" monsoon season in india"" northeast monsoonmonsoonmonsoon in indiamonsoon seasonMonsoon Todaymonsoon weather
विज्ञापन