Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर में रेड अलर्टः सेना ने खाली कराए कई गांव, 20 हजार लोगों ने किया पलायन

कश्मीर में रेड अलर्टः सेना ने खाली कराए कई गांव, 20 हजार लोगों ने किया पलायन

पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी को देखते हुए प्रशासन ने बॉर्डर के आसपास बसे गांव के हजारों लोगों से घर खाली करा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. एलओसी पर संवेदनशील स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य पुलिस ने रेड अलर्ट घोषित किया है. राज्य सरकार ने बॉर्डर के आसपास के पांच सौ स्कूलों को बंद करने के भी निर्देश दे दिए हैं

Advertisement
Red alert in Kashmir
  • January 21, 2018 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

श्रीनगरः पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन की वजह बार्डर के आसपास बसे गांव में रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. नागरिकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने कठुआ से परगाल में तीन किलोमीटर तक फैले अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर स्थित गांवों में रहने वाले 15 हजार से 20 हजार लोगों के घर खाली करा लिए हैं. एलओसी पर संवेदनशील स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य पुलिस ने रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाक फायरिंग में जनवरी 2018 में 10 लोग की मौत हुई है जबकि 2017 के पूरे साल की मौतों के बराबर हैं.

राज्य सरकार ने बॉर्डर के पास पांच किलोमीटर के दायरे में मौजूद 500 स्कूलों को बंद करने के निर्देश भी दिए हैं. सरकार ने लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों और बुलेटप्रूफ बंकरों में भेज दिया गया है. बता दें कि पिछले साल आर्मी जवानों समेत करीब 12 लोगों की मौत हुई थी और 36 लोग घायल हुए थे. पाकिस्तान रेंजर्स सेना के ठिकानों और स्थानीय इलाकों को लगातार निशाना बना रहे हैं. साल की शुरुआत में ही पाकिस्तान की तरफ से दागे गए मोर्टार और फायरिंग में दो आर्मी के जवान और तीन बीएसएफ अधिकारी शहीद हो चुके हैं.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों के पाकिस्तान की ओर से हो रहे सीजफायर के उल्लंघन के चलते चार जवान सहित 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सेना के जवानों सहित 60 लोग घायल हो चुके हैं. पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी का जवाब हिंदुस्तानी सेना भी लगातार दे रही है. सूत्रों के अनुसार भारत की ओर से पाकिस्तान पर हुई कार्रवाई में पाकिस्तान के कम से कम छह रेंजर्स की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें- भारत का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, बीएसएफ ने 24 घंटे में मार गिराए एक दर्जन से अधिक पाक सैनिक

पाकिस्तान ने आरएसपुरा और अरनिया सेक्टर में किया सीजफायर का उल्लंघन, 40 भारतीय चौकियों को बनाया निशना, 2 लोगों की मौत

Tags

Advertisement