जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के बंपर पदों पर भर्ती, दोबारा नहीं मिलेगा मौका, जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया Recruitment for bumper posts of Junior Hindi Translator, will not get a chance again, know the complete process of application
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC JHT 2024 अधिसूचना जारी कर दी गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक देश के अलग-अलग विभागों में ट्रांसलेटर के पद भरे जाएंगे. जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए चरणों का पालन करके भी आवेदन कर सकते हैं.यह भर्ती 312 पदों पर भरी जा सकती है. इनमें जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और वरिष्ठ अनुवादक के ग्रुप B नॉन-गजेटेड पद शामिल हैं. अभ्यर्थियों को 04 से 05 सितंबर के बीच आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका मिलेगा।
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषयों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं. उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारत, नेपाल और भूटान का नागरिक होना चाहिए. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा. कैंडिडेट को लिखित परीक्षा (Tier I), लिखित परीक्षा (Tier II), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल चेकअप के दौर से गुजरना होगा।
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
2. अब उम्मीदवार होमपेज पर ‘अप्लाई’ विकल्प पर क्लिक करें
3. फिर आपके सामने ‘जूनियर ट्रांसलेटर एग्जामिनेशन’ लिंक आएगा
4. अब आप ‘परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए लॉगिन करें’
5. इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन करें
6. फिर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें
7. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें
8. अब उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
9. फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें
10. फॉर्म डाउनलोड करें और हार्ड कॉपी अपने पास रखनी चाहिए
Also read…
असम के मुख्यमंत्री बोले- हमारा सपना… टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट का काम शुरू, मिलेंगी हजारों नौकरियां