Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जिकल बताने वाले अरुण शौरी का यूृ-टर्न, बोले- सेना पर कभी शक नहीं किया

सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जिकल बताने वाले अरुण शौरी का यूृ-टर्न, बोले- सेना पर कभी शक नहीं किया

Surgical Strike Arun shourie: बुधवार को सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी कर दिया गया, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे भारतीय सेना के जांबाज कमांडोज ने पीओके में आतंकी ठिकानों का सफाया कर रहे हैं. 28-29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था.

Advertisement
Arun shourie surgical strike, surgical strike video, latest surgical strike news, bjp, congress, narendra modi, india news
  • June 28, 2018 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी के बागी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी गुरुवार को अपने पिछले बयान पर यू-टर्न लेते नजर आए. उन्होंने कहा कि मैंने कभी इस बात पर शक नहीं किया कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे शौरी ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक पर मैंने कभी संदेह नहीं किया. लेकिन उसे प्रोपगेंडा और मैंने ’56 इंच’ के सीने के साथ पाकिस्तान को जवाब दिया, यह गलत है. बातों-बातों में अरुण शौरी का इशारा पीएम नरेंद्र मोदी की ओर था.

वरिष्ठ पत्रकार अरुण शौरी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोल की किताब के विमोचन में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जिकल स्ट्राइक करार दिया था. शौरी ने कहा कि मोदी सरकार ने सेना के काम का क्रेडिट लिया. उन्होंने कहा था कि फर्जिकल शब्द सरकार के लिए इस्तेमाल किया है, सेना के लिए नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी जमीनी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. कश्मीर की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछने पर शौरी ने कहा था कि जल्द या देरी से सही, भारत के लोगों को पता चल जाएगा कि कश्मीर की अशांति सिर्फ राज्य को ही नहीं बल्कि पूरे देश को प्रभावित करेगी.

बता दें कि 18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सुरक्षाबलों के कैंप पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पूरे देश में भारी गुस्सा था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि हमारे जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. इसके बाद 28 सितंबर की रात को भारतीय सेना के पैरा कमांडोज की 8 टीमों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों का सफाया कर दिया था. इसी घटना का वीडियो बुधवार को जारी किया गया है.

कांग्रेस पर बरसी बीजेपी, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करने वालों की खुली पोल

फिल्म उड़ी में एनएसए अजीत डोभाल का किरदार निभाएंगे परेश रावल, सामने आया फर्स्ट लुक

Tags

Advertisement