Realme 3 Smartphone Launch: smartphones under 10000, smartphones under 10k :स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने भारत में बजट स्मार्टफोन Realme 3 लॉन्च कर दिया है. Realme 3 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. फ्लिपकार्ट पर 12 मार्च को दोपहर 12 इस मोबाइल फोन की पहली सेल होगी. जानिए क्या है इस फोन की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन.
नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Realme 3 भारत में लॉन्च कर दिया है. Realme 3 में MediaTek Helio P70 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. Realme 3 दो वेरिएंट्स में भारत में उपलब्ध होगा. फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 12 मार्च से शुरू होगी.
Realme 3 के स्पेसिफिकेशन-
रियलमी 3 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलीओ पी-70 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई वर्जन पर काम करेगा. इसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा. अलग से माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर आप स्टोरेज क्षमता 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. फोन में 4,230 mAH की बैटरी लगी है, हालांकि फास्ट चार्जिंग फीचर की सुविधा इसमें नहीं है.
Introducing #realme3!
👉🏻3D Unibody Gradient design in 3 colours
👉🏻Helio P70 processor
👉🏻13+2MP Dual Rear Camera
& more.
Available in:
👉🏻3+32 GB, ₹8999
👉🏻4+64 GB, ₹10999
Sale begins at 12 pm, 12th Mar on @flipkart & https://t.co/HrgDJTZcxv https://t.co/Y8mVPCZjq3#PowerYourStyle pic.twitter.com/0lyrzjqbM8— realme (@realmeIndia) March 4, 2019
Realme 3 में 1520*720 पिक्सल की 6.2 इंच बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए कॉर्नर गोरिला ग्लास 3 लगा है. Realme 3 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे हैं. साथ ही सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसमें आपको फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा.
Realme 3 की भारत में कीमत-
भारत में Realme 3 दो वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. इसके 3 जीबी+32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है. जबकि 4 जीबी+64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. इस फोन में आपको तीन कलर्स के विकल्प मिलेंगे- ब्लैक, डायनामिक ब्लैक और रेडिएंट ब्लू. ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इसकी पहली सेल 12 मार्च को होगी.