RCF Nurse Grade 2 Admit Card 2019: राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, आरसीएफ जल्द ही नर्स ग्रेड 2 परीक्षा 2019 का आयोजन करेगा. इसके लिए आरसीएफ ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.rcfltd.com पर जारी किए गए हैं. परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिना एडमिट कार्ड के किसी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवार यहां जानें कि कैसे अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड, आरसीएफ जल्द ही नर्स ग्रेड 2 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आरसीएफ द्वारा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. आरसीएफ नर्स ग्रेड 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.rcfltd.com पर जारी किए गए हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आरसीएफ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आरसीएफ नर्स ग्रेड 2 एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालना बेहद अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को एक वैध फोटो पहचान पत्र भई ले जाना होगा. परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए उम्मीदवारों को फोटो पहचान पत्र और एडमिट कार्ड दोनों ले जाना होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र, परीक्षा तारीख और समय की जानकारी सभी एडमिट कार्ड पर मिलेगी. उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर सभी जानकारी की जांच करनी होगी. साथ ही ध्यान रखें कि आरसीएफ कोई भी पेपर एडमिट कार्ड प्रदान नहीं करेगा. उपरोक्त लिंक पर जाकर उम्मीदवार सीधे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन लिखित/ ऑनलाइन टेस्ट और प्री-एम्प्लॉयमेंट मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएगी. ऑनलाइन टेस्ट में प्रोफेशनल नॉलेज, मात्रात्मक योग्यता, तर्क, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी के ज्ञान पर उम्मीदवारों का आकलन किया जाएगा.