Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RBI vs Govt: आरएसएस के विंग स्वदेशी जागरण मंच प्रमुख अश्विनी महाजन बोले- सरकार के साथ काम करें या इस्तीफा दें उर्जित पटेल

RBI vs Govt: आरएसएस के विंग स्वदेशी जागरण मंच प्रमुख अश्विनी महाजन बोले- सरकार के साथ काम करें या इस्तीफा दें उर्जित पटेल

RBI vs Govt: रिजर्व बैंक और मोदी सरकार के बीच तनातनी के बीच आरएसएस के विंग स्वदेशी जागरण मंच के चीफ अश्निनी महाजन का बयान आया है कि या तो आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल सरकार के साथ काम करें या पद से इस्तीफा दे दें.

Advertisement
RBI vs Govt
  • November 1, 2018 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और केंद्र सरकार के बीच चल रही तनातनी के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विंग स्वदेशी जागरण मंच का सरकार के पक्ष में बयान आया है. स्वदेशी जागरण मंच के अध्यक्ष अश्विनी महाजन ने कहा है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल या तो सरकार के साथ मिलकर काम करें या मन ना मिले तो पद छोड़ दें. स्वदेशी जागरण मंच संघ की वो विंग है जो देश और दुनिया के आर्थिक मामलों पर काम करती है.

अश्विनी महाजन ने बुधवार को कहा किआरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को अपने अफसरों को भी सार्वजनिक रूप से मतभेद उजागर करने से रोकना चाहिए. अगर वे अनुशासन में नहीं रहना चाहते तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए. सीबीआई विवाद के बाद मोदी सरकार पर आरबीआई में हस्तक्षेप करने के आरोप लगे थे. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आचार्य विरल ने कहा था कि सरकार को रिजर्व बैंक के काम में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए नहीं तो मार्केट का कोपभाजन सरकार को ही बनना पड़ता है. आचार्य विरल के इस बयान के बाद रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार के बीच तनातनी की खबरों को हवा मिली थी.

बुधवार को अटकलें लगाई जा रही थीं कि सरकार आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 7 का इस्तेमाल कर सकती है जिसके तहत आरबीआई को सरकार से सलाह करना पड़ेगा. यह धारा अभी तक किसी सरकार ने एक बार भी इस्तेमाल नहीं की है. खबरें ये भी थीं कि अगर सरकार ने आर्टिकल 7 का इस्तेमाल किया तो आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं.

सरकारी सूत्रों का कहना है कि आर्थिक मामलों पर आरबीआई गवर्नर सरकार की कुछ नहीं सुन रहे हैं. सरकार के सामने मार्केट में पैसा का फ्लो यानी लिक्विडिटी बढ़ाने, आर्थिक विकास को तेज करने और बैंकों व कारोबारियों पर दबाव कम करने की चुनौती है. उर्जित पटेल सरकार की कई सिफारिशों को दरकिनार कर चुके हैं जिससे रिजर्व बैंक और सरकार के बीच तनातनी है.

RBI vs Govt: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ अनबन जारी रही तो आरबीआई ऐक्ट, 1934 के सेक्शन 7 का इस्तेमाल कर सकती है नरेंद्र मोदी सरकार

RBI Governor Urjit Patel May Resign: नरेंद्र मोदी सरकार से तनातनी के बीच आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल दे सकते हैं इस्तीफा

Tags

Advertisement