नई दिल्ली. देश में नोटबंदी को हुए 15 महीने बीत चुके हैं. नोटबंदी के 15 महीने बीतने के बाद भी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) लोगों द्वारा लौटाए गए नोटों की गिनती, गुणा-भाग और उनके असली-नकली होने की पहचान में लगा है. ये खुलासा हुआ है आरटीआई से. आरबीआई को अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया किया कि कितने पुराने नोट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास वापस लौटे हैं.
आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरबीआई 15 महीने पहले बंद हुए नोटों की संख्या के सटीक आकलन और प्रमाणिकता पर अभी भी काम कर रहा है. रिजर्व बैंक ने बताया कि यह काम काफी तेजी के साथ किया जा रहा है. बता दें कि ये आरटीआई, न्यूज एजेंसी पीटीआई की तरफ से दायर की गई थी. इस आरटीआई में पीटीआई ने आरबीआई से रद्द हुए नोटों की सटीक संख्या के बारे में पूछा था. जिसके जबाव में आरबीआई ने कहा कि रद्द हुए नोटों की गिनती अभी भी जारी है इसलिए इसके बारे में सटीक जानकारी, इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद ही दी जा सकती है.
आरटीआई में आगे कहा गया है कि अनुमानित विशेष नोट 30 जून 2017 तक 15.28 ट्रिलियन (लाख करोड़) रुपये प्राप्त हुए है. जब यह पूछा गया कि कोई निश्चिम समय-सीमा बताएं जिसमें पुराने नोटों की गिनती पूरी हो जाए. इसके जवाब में आरबीआई ने कहा कि नोटों की गिनती का काम काफी तेज़ी के साथ किया जा रहा है. बता दें कि सरकार ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1 हजार रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. इसके स्थान पर 500 और 2,000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे.
Video: छोटी उम्र का बड़ा मोदी भक्त, भाजपा केे विरोधियों को गिनाए नोटबंदी के फायदे
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…