नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी तीन दिवसीय मौद्रिक समीक्षा बैठक का फैसला सुनाया. आरबीआई ने अपने रेपो रेट में कमी कर दी है. आरबीआई ने इसे 6.5 से घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घोषणा की. रेपो रेट कम होने के कारण अब होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और लघु उद्योगों की ब्याज दरों में भी कमी आ जाएगी. रेपो रेट कम होते ही कर्ज भी सस्ते हो जाएंगे. आरबीआई बाकि बैंकों को जो उधार देने के लिए दर तय करता है उसे रेपो दर कहते हैं.
इसमें कमी आने से बैंक भी अपने ग्राहकों को इसका फायदा देंगे. पहले भी रेपो दर 6.25 प्रतिशत था जिसे आरबीआई ने 1 अगस्त 2018 को बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया था. आरबीआई गवर्नर ने घोषणा की है कि 2019-20 के लिए जीडीपी प्रक्षेपण 7.4 प्रतिशत है. 2019-20 की पहली छमाही में मुद्रास्फीति की दर 3.2-3.4 प्रतिशत और 2019-20 की तीसरी तिमाही में 3.9 प्रतिशत अनुमानित है. उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति इस बार 4 प्रतिशत के अपने लक्ष्य या उससे नीचे रहेगी. इससे नीति कार्रवाई की आसानी की जा सकती है.
आरबीआई ने कोलेट्रल फ्री कृषि लोन को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये करने का फैसला किया है. 60,000 रुपये की ये वृद्धि महंगाई, सीमित कृषि निवेश और छोटे किसानों को मिलने वाले को ध्यान में रखकर की गई है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि हम कैश की स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहे हैं और आवश्यकता के आधार पर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कैश की किसी तरह कि कोई कमी न हो.
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के आरोपी शुभम ने बुधवार को थाने में सरेंडर कर…
आतंकी मसूद अजहर को हार्ट अटैक के बाद कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया…
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 26 दिसंबर को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित तेलंगाना…
टैरो कार्ड की भविष्यवाणी से जाने नया साल 2025 आपके लिए कैसा रहेगा।
मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को पिछले 12 सालों से बंधक बना रखा था। महिला…
इस बैठक में कांग्रेस के हालिया आरोपों का जवाब देने की लिए चर्चा हुई। आपको…