Inkhabar logo
Google News
RBI Result 2023: आरबीआई ग्रेड बी एग्जाम का रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक

RBI Result 2023: आरबीआई ग्रेड बी एग्जाम का रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Opportunities.rbi.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

RBI grade B रिक्तियां

भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड ‘बी’ भर्ती अभियान 291 रिक्तियों को भरने के लिए लाया गया है, जिनमें से 222 ग्रेड ‘बी’ (डीआर) – सामान्य के अधिकारियों के लिए हैं, 38 ग्रेड ‘बी’ (डीआर) – डीईपीआर के अधिकारियों के लिए हैं और 31 ग्रेड ‘बी’ (डीआर) डीएसआईएम रिक्तियां अधिकारियों के लिए चलाए गए हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक ग्रेड ‘बी’ परिणाम के एलान के 15 कार्य दिवसों के अंदर मार्क शीट और कट-ऑफ अंक आरबीआई की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे। उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट, Opportunities.rbi.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट और मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। आरबीआई की तरफ से जारी रिजल्ट अधिसूचना में कहा गया है कि अनुशंसित उम्मीदवारों को घोषणा के दो सप्ताह के अंदर सत्यापन फॉर्म की पांच मूल प्रतियां आरबीआई सर्विसेज बोर्ड, आरबीआई बिल्डिंग, तीसरी मंजिल, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने, बायकुला, मुंबई -400008 पर डाक द्वारा भेजनी होंगी।

यह भी पढ़ें – http://Mohit Malik: मोहित मलिक ने की ‘चमक’ के निर्देशक की जमकर प्रशंसा, कहा- उनके दिल में पंजाब बसता है

Tags

Education Hindi NewsEducation News in HindiinkhabarRbi assistant result
विज्ञापन