RBI Restrictions on Yes Bank: आर्थिक संकट से जूझ रहे यस बैंक पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एक महीने में 50 हजार रुपए की निकासी की पाबंदी के बाद देश की राजनीति गरमा गई है.
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की यस बैंक पर 50 हजार रुपए की निकासी की पाबंदी के बाद देश की राजनीति में भी हलचल तेज है. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और एआईएमआईएम चीफ असदद्दीन ओवैसी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट में भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा ‘ नो यस बैंक. नरेंद्र मोदी और उनके आइडियाज ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.’
मनमोहन सिंह सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा ‘ भाजपा 6 साल से सत्ता में है, वित्तीय संस्थानों को नियंत्रित और विनियमित करने की उनकी क्षमता उजागर होती जा रही है. पहले पीएमसी बैंक, अब यस बैंक. क्या सरकार बिल्कुल भी चिंतित है? क्या वो अपनी जिम्मेदारी से बच सकता है? क्या लाइन में कोई तीसरा बैंक है?’
No Yes Bank.
Modi and his ideas have destroyed India’s economy.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 6, 2020
भाजपा 6 साल से सत्ता में है, वित्तीय संस्थानों को नियंत्रित और विनियमित करने की उनकी क्षमता उजागर होती जा रही है।
पहले पीएमसी बैंक, अब यस बैंक। क्या सरकार बिल्कुल भी चिंतित है? क्या वो अपनी जिम्मेदारी से बच सकता है?
क्या लाइन में कोई तीसरा बैंक है?— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 6, 2020
उत्तर प्रदेेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा ‘ क्रोनॉलोजी समझिए: पहले गरीबों का खाता खुलवाया गया फिर उनका पैसा जमा करवाया गया, नोटबंदी में सबका पैसा बैंक पहुंचाया गया फिर वहां से निकालकर अमीर दोस्तों के साथ बांटकर खाया गया फिर उन्हें फुर्र करवाया गया और जब लोग अपना पैसा निकालने बैंक गये तो YES की जगह NO का ठेंगा दिखाया गया.
Chronology समझिए: पहले गरीबों का खाता खुलवाया गया फिर उनका पैसा जमा करवाया गया, नोटबंदी में सबका पैसा बैंक पहुँचाया गया फिर वहां से निकालकर अमीर दोस्तों के साथ बाँटकर खाया गया फिर उन्हें फुर्र करवाया गया और जब लोग अपना पैसा निकालने बैंक गये तो YES की जगह NO का ठेंगा दिखाया गया| pic.twitter.com/e6v4IULUj3
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 6, 2020
यस बैंक पर आरबीआई की पाबंदी को लेकर एआईएमआईएम नेता असदु्द्दीन ओवैसी ने कहा कि जैसे पहले आईएलएफएस और दीवान जैसी गैर बैंक कंपनियां बिखरती अर्थव्यवस्था के बोझ का शिकार हुईं. फिर महाराष्ट्र जैसे अमीर राज्य में एक कोऑपरेटिव बैंक, पीएमसी बैंक फेल हो गई.
First it was non banks like ILFS & Dewan that collapsed under the weight of a crashing economy
Then a big cooperative bank in the rich state of Maharashtra, PMC Bank failed
Now we’ve the first ever scheduled commercial bank to fail: Yes Bank
Are our savings safe from banks? https://t.co/GaS22OXaZE
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 6, 2020