RBI Restrictions PMC Bank 1000 Cash Withdrawals: बैड लोन और वित्तीय गड़बड़ी से जूझ रहे देश के टॉप कोऑपरेटिव बैंक में से एक पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक - पीएमसी बैंक- पर भारतीय रिजर्व बैंक का डंडा चल गया है. रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक पर 23 सितंबर से छह महीने तक बैंकिंग कारोबार और खातों से निकासी पर कुछ रोक लगाए हैं. आरबीआई के आदेश के बाद अगले छह महीने तक पीएमसी बैंक में सेविंग, करेंट या किसी भी तरह का खाता रखने वाले खाताधारक कस्टमर 1000 रुपए से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे. रिजर्व बैंक के इस आदेश से महाराष्ट्र में हाहाकार मच गया है जहां अक्टूबर में विधानसभा चुनाव है. मुंबई में 1984 में शुरू हुए पीएमसी बैंक की इस वक्त महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, गोवा, गुजरात, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कुल 137 शाखा हैं. सूत्रों का कहना है कि मार्च 2019 तक पीएमसी बैंक के पास आम लोगों और कंपनियों के 11000 करोड़ से ज्यादा जमा थे.
मुंबई. RBI Restrictions PMC Bank 1000 Cash Withdrawals: भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई से चलने वाले पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के खातों से अगले छह महीने तक 1000 रुपए से ज्यादा की निकासी पर रोक लगा दी है. पीएमसी बैंक में सेविंग, करेंट या किसी भी तरह का एकाउंट रखने वाले खाताधारक 23 सितंबर से छह महीने तक मात्र 1000 रुपए ही निकाल पाएंगे. महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, गोवा, गुजरात, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में 137 ब्रांच के जरिए बैंकिंग कारोबार कर रहे पीएमसी बैंक पर बैड लोन और वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में रिजर्व बैंक ने ये प्रतिबंध लगाया है. रिजर्व बैंक ने ये साफ किया है कि बैंक का लाइसेंस कैंसिल नहीं किया गया है. वहीं बैंक के एमडी जॉय थॉमस ने ग्राहकों से ना घबराने की अपील में बयान जारी करके बैंक के खराब हालात की जवाबदेही ली है और कहा है कि जो गड़बड़ी हैं उन्हें रिजर्व बैंक के 6 महीने की मियाद से पहले ठीक कर लिया जाएगा.
रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक पर जो छह महीने का प्रतिबंध लगाया है उस दौरान बैंक ना कोई लोन देगा, ना एडवांस और ना ही कहीं कोई निवेश करेगा. पीएमसी बैंक इस दौरान कोई नया जमा भी नहीं लेगा और देनदारी चुकता करने की हालत में भी ऐसा कुछ भी करने से पहले रिजर्व बैंक से इजाजत लेगा. 1984 में मुंबई से शुरू हुए पीएमसी बैंक की देश भर के सात राज्यों में 137 शाखाएं हैं और मार्च, 2019 तक के आंकड़ों के हिसाब से इसके पास आम लोगों और कंपनियों का 11617 करोड़ रुपया जमा है. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में 99.69 करोड़ का मुनाफा घोषित किया था जो उसके पहले साल भी 100.90 करोड़ था. डूबंत खातों में बैंक का एनपीए 2.19 परसेंट है.
Sad News for us #pmcbank customers! Hope this gets sorted! pic.twitter.com/VkjOzvAvra
— Abyi (@crazyabyi) September 24, 2019
पीएमसी बैंक के ब्रांच बंद, शटर गिरा देख ग्राहकों में हाहाकार, मुंबई में रो रहे परेशान कस्टमर
रिजर्व बैंक के आदेश के बाद मुंबई समेत देश भर में पीएमसी बैंक पहुंचे ग्राहकों को कई जगह बैंक का शटर बंद मिला और जहां खुला मिला वहां कोई ये बताने वाला नहीं है कि उनके खाते से छह महीने में 1000 रुपए से ज्यादा कैसे निकलेगा. बैंक में आम लोगों ने सिर्फ बचत या करेंट खाता नहीं बल्कि सैलरी एकाउंट भी रखा है. सोशल मीडिया पर रंजन तेंदुलकर, विजय गुप्ता और दिेनेश मेहता जैसे लोगों ने लिखा है कि उनकी सैलरी एकाउंट पीएमसी बैंक में है जिसमें सैलरी आएगी पर वो छह महीने में मात्र एक हजार रुपया ही निकाल पाएंगे तो छह महीना घर कैसे चलाएंगे.
Dear @RBI please issue one more notification on how to survive with Rs 1000 in 6 months #pmcbank
— InGenious (@Bees_Kut) September 24, 2019
@PMC_Bank
What to do if our salary is blocked
How to run our home without money for 6 months— Vijay Gupta (@VijayGu09038406) September 24, 2019
@RBI i got msg from @PMC_Bank today that all savings account are freezed. Now pls tell how to pay EMI which is debited through ECS. I have one salary account only.
Who will bear charges for late payment of emi? Customer? Rbi? Or PMC bank? Please clarify this pls— Dinesh mehta (@Dineshm18884591) September 24, 2019
https://twitter.com/TendulkarRanjan/status/1176409056921022464
पीएमसी बैंक में किसी की सैलरी एकाउंट फंसी तो किसी की बेटी की शादी के लिए जमा पैसा (RBI Restrictions PMC Bank 1000 Cash Withdrawals)
बैंक में 11000 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा है जो जाहिर तौर पर आम लोगों का है. उनमें कई ऐसे खाताधारक हैं जिनके घर अगले छह महीने के अंदर शादी-ब्याह या कोई और ऐसा काम है जिसके लिए उन्होंने पैसे जमा किए थे. रिजर्व बैंक के आदेश में छह महीने तक एक हजार से ज्यादा नहीं निकालने के रोक में कोई छूट नहीं दी गई है. मुंबई के ही प्रफुल्ल शाह ने ट्वीटर पर लिखा है कि बेटी की शादी के लिए बैंक में 25 लाख जमा रखे थे जो अब फंस गया है.
#PMCBank
Its nothing but bankruptcy. My 25 lakhs, saved for daughters' marriages, are now trapped. My lifetime saving getting washed out overnite. Feeling sad.— Praful Shah (@shah_praful122) September 24, 2019
https://twitter.com/bhumika_t/status/1176410902725189632
मुंबई की ही भूमिका ठक्कर ने ट्वीट किया है कि नवंबर में उनके कजिन की शादी है और शादी के खर्च के लिए जुटाया गया पैसा पीएमसी बैंक में जमा है. भूमिका ने आरबीआई से पूछा है कि ये शादी कैसे होगी. मुंबई, पुणे जैसे शहरों से बैंक के बाहर और अंदर ग्राहकों की भारी भीड़ और हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार आ रहे हैं जिसमें कुछ लोग रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं.
https://twitter.com/ObhanSagar/status/1176399781561864193
https://twitter.com/ObhanSagar/status/1176399347526832129
Andheri east mahakali caves branch bank lock down #punjabmaharashtrabank #abpnews #pmcbank #bankseize #sherepunjabsociety pic.twitter.com/gQRpyK7SkD
— Harjeev Singh Bhasin (@BhasinHarjeev) September 24, 2019
https://twitter.com/i_theindian/status/1176424940993568768
After RBI restrictions, Chaos at Nashik branch of #PMCBank Angry depositors gherao officials pic.twitter.com/ArIIgnrP3h #Nashik
— Shrimant Mane (@ShrimantManey) September 24, 2019
PMC Bank stops functioning, people crying outside bank branches across MumBai,Thane etc. ( Video credit- Social media)#pmcbank #pmcbank pic.twitter.com/3BNDsY6tOa
— Manoj Pandey (@PManoj222) September 24, 2019
PMC BANK giving 1000rs per account holder through cheque only.#pmcbank #abpnews pic.twitter.com/pL4qE3dqug
— Harjeev Singh Bhasin (@BhasinHarjeev) September 24, 2019