नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट को बढ़ाने का फैसला लिया है। रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी हुई है। केंद्रीय बैंक के इस फैसले के बाद अब रेपो रेट की दर 4.9% से बढ़कर 5.40% हो गई है। इसे लेकर केंन्द्रीय बैंक की ओर से कहा गया है कि ये फैसला वर्तमान प्रभाव से ही लागू होगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस फैसले के बारे में बताया कि बीते तीन अगस्त से ही इस मसले पर आरबीआई की समिति मंथन कर रही थी।
बता दें कि केंद्रीय बैक द्वारा रेपो रेट में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी होने के बाद अब दर 4.9% से बढ़कर 5.40% हो गई है। इससे पहले पिछली बार हुई एमपीसी की बैठक में रेपो रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया था। मई महीने में भी हुई एमपीसी की बैठक में रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.90% कर दिया गया था।
गौरतलब है कि आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के बाद अब हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों से लेकर बैंक कर्ज महंगा करेंगी। महंगे कर्ज का सबसे बड़ा खामियाजा उन लोगों को उठाना पड़ेगा जिन्होंने हाल के दिनों में बैंक या हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों से होम लोन लेकर अपना आशियाना खरीदा है। आरबीआई के इस फैसले के बाद सरकारी से लेकर निजी बैंक और हाउसिंग फाइनैंस कंपनियां होम लोन के ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगे। जिसके बाद आपकी ईएमआई महंगी होनी तय है।
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…