नई दिल्ली. RBI Repo Rate Cut: मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी मौद्रिक नीति समीक्षा आम लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. गुरुवार को आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी कमी करने की घोषणा की, जिसका आम लोगों पर पॉजिटिव असर पड़ने की संभावना है. रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती करने के बाद संभावना है कि 9 साल में पहली बार बैंक लोन सबसे सस्ता हो सकता है. रेपो रेट वह दर है, जिसपर सरकारी या प्राइवेट बैंकों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से कर्ज मिलता है. रिजर्व बैंक ने आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिये ऑनलाइन फंड ट्रांसफर पर चार्ज खत्म करने का भी फैसला किया है, जिससे आम ग्राहकों को बचत होगी.
रेपो रेट कम होने का असर ये होगा कि कॉमर्शियल बैंकों पर ब्याज दर घटाने का दबाव बढ़ेगा. ऐसे में अगर बैंक भी लोन पर लगने वाली ब्याज की दरों में 0.25 फीसदी की कटौती करते हैं तो निश्चित रूप से ग्राहकों को इतना फायदा मिलेगा और होम लोन, कार लोन समेत सभी तरह के लोन पर बचत होगी. वहीं पहले से लोन ले चुके लोगों को ईएमआई पर हर महीने कुछ बचत हो पाएगी.
गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक की 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (monetary policy committee) ने वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा यानी मोनेटरी रिव्यू में रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती का फैसला किया. अब रेपो रेट 6.0 फीसदी से घटकर 5.75 फीसदी हो गया है. आरबीआई ने इससे पहले अप्रैल में भी रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की थी. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति के सदस्यों ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीडीपी विकास दर अनुमान को 7.2 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया गया है.
मालूम हो कि नई मौद्रिक नीति के तहत रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) घटकर 5.50 फीसदी, जबकि बैंक रेट (Bank Rate) 6 फीसदी हो गया है. रिजर्व बैंक ने सीआआर यानी कैश रिजर्व रेश्यों में किसी तरह की कटौती नहीं की है. उल्लेखनीय है कि रेपो रेट घटने से बैंकों को आरबीआई से कॉमर्शियल बैंकों को सस्ती फंडिंग मिल सकेगी. इसके बाद बैंक भी कम ब्याज दरों पर लोन ऑफर दे पाएंगे. रेपो रेट घटने से लिक्विडिटी बढ़ेगी यानी मार्केट में पैसा आएगा. ऐसे में सस्ती दरों पर लोगों को लोन मिलेगा. लोग इंडस्ट्री लोन लेंगे तो मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ेगी और फिर इसका जीडीपी पर सकारात्मतक प्रभाव पड़ेगा. जीडीपी विकास दर बढ़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना होगी.
मालूम हो कि आर्थिक मोर्चे पर अक्सर पीएम नरेंद्र मोदी की पूर्ववर्ती सरकार की आलोचना हुई है, ऐसे में आरबीआई मौद्रिक नीति के ताजा फैसले से स्थिति कुछ ठीक होने की उम्मीद जताई जाने लगी है. मार्केट में कैश फ्लो बढ़ने से इंफ्रास्ट्रक्टर का काम बढ़ेगा और इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे. बेरोजगारी दर बढ़ने की समस्या से जुझ रही मोदी सरकार के लिए यह मरहम का काम कर सकता है. रीयल सेक्टर में जो मंदी है, उसमें सुधार की गुंजाइश बनेगी.
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…