RBI PMC Bank Withdrawals Restriction Punjab Maharashtra Cooperative Bank BJP Shiv Sena Devendra Fadnavis Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र के कोने-कोने में 104 बैंक शाखाओं के जरिए लोगों का पैसा जमा लेने और उन्हें कर्ज देने वाले पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के सेविंग, करेंट या किसी भी एकाउंट से अगले 6 महीने में मात्र 1000 रुपए की निकासी के रिजर्व बैंक के प्रतिबंध का 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव पर असर दिख सकता है. रिजर्व बैंक ने 23 सितंबर से 6 महीने के लिए पीएमसी बैंक को नया जमा लेने, लोन या एडवांस देने पर रोकते हुए ये भी कहा है कि बैंक के किसी भी खाते से कोई भी अगले छह महीने में एक हजार रुपए से ज्यादा नहीं निकाल सकेगा. बैंक में बचत और करेंट खातों के अलावा काफी सैलरी खाते भी हैं. बहुत सारे लोग शादी-ब्याह के सीजन में अगले छह महीने में बैंक में जमा पैसे से घर-परिवार में शादी की चिंता से हाहाकार में हैं. सैलरी वाले परेशान हैं कि छह महीने एक हजार से कैसे घर चलेगा. जाहिर तौर पर मुंबई समेत महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में मजबूत कारोबार कर रहे पीएमसी बैंक के ग्राहक महाराष्ट्र चुनाव के वोटर हैं और 27 सितंबर से नामांकन शुरू होने के बाद वो चुनावी हथियार बन सकते हैं.
मुंबई. पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के जमा लेने, लोन या एडवांस देने और किसी भी खाते से छह महीने तक एक हजार से ज्यादा नहीं निकालने के भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश का 21 अक्टूबर को होने जा रहे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर गहरा असर दिख सकता है. महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई में बीजेपी-शिवसेना की एनडीए सरकार है जिसके नेताओं को चुनाव प्रचार के दौरान पीएमसी बैंक में बुरे वक्त या शादी-ब्याह, घर जैसी जरूरतों के लिए मेहनत और बचत से पैसे जमा करने वाले आम वोटरों के सवाल का जवाब देना होगा. सोशल मीडिया पर मुंबई के अलग-अलग इलाकों और महाराष्ट्र के कई शहरों से बैंक के बाहर खाताधारकों की भारी भीड़ की बेचैनी, हंगामा, रोने, चिल्लाने की तस्वीरें और वीडियो लगातार आ रही हैं. किसी को सैलरी निकालने की चिंता है तो किसी को बेटी की शादी के लिए जमा पैसा निकालने की. किसी को घर या कार के ईएमआई जाने की चिंता है. रिजर्व बैंक ने ये साफ किया है कि बैंकिंग लाइसेंस कैंसिल नहीं किया गया है वहीं बैंक के एमडी जॉय थॉमस ने कहा है कि वो सारी गड़बड़ी 6 महीने से पहले ठीक कर देंगे.
पीएमसी बैंक की देश भर में 137 ब्रांच हैं जिसमें अकेले महाराष्ट्र में 104 शाखाएं हैं जिसमें मुंबई में उसकी दमदार मौजूदगी है. बैंक के पास 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जमा है. रिजर्व बैंक ने बैड लोन छुपाने और वित्तीय गड़बड़ी की शिकायतों को सही पाकर 6 महीने की पाबंदी लगाई है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना होगा जिनका पैसा बैंक में जमा है. सीएम देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के तौर पर 5 साल का पूरा कार्यकाल पूरा करने वाले राज्य के दूसरे सीएम बनने जा रहे हैं. उनसे पहले सिर्फ वसंतराव नाइक ने 1967-72 का अपना पांच साल का टर्म पूरा किया था.
Sad News for us #pmcbank customers! Hope this gets sorted! pic.twitter.com/VkjOzvAvra
— Abyi (@crazyabyi) September 24, 2019
देंवेंद्र फडणवीस और बीजेपी पीएमसी बैंक में लोगों का पैसा छह महीने के लिए फंसने के सवाल पर कांग्रेस समेत विपक्ष के निशाने पर है. रिजर्व बैंक ने 23 सितंबर से ये 6 महीने का प्रतिबंध लगाया है और संयोग देखिए कि 27 सितंबर से राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो रहा है. 4 अक्टूबर को नॉमिनेशन के आखिरी दिन के बाद से 19 अक्टूबर तक राज्य में विपक्ष का हर नेता पीएमसी बैंक के ग्राहकों के जख्म को कुरेदकर बीजेपी और शिवसेना को मुश्किल में डालने की कोशिश करेगा. महाराष्ट्र में एक चरण के चुनाव में 21 अक्टूबर को वोटिंग और 24 अक्टूबर को मतगणना और नतीजे हैं.
पीएमसी बैंक से एक हजार से ज्यादा निकालने की बंदिश की खबरें आग की तरह फैलीं और मुंबई से लेकर पुणे तक बैंक के ग्राहक ब्रांच में जमा हो गए. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि बैंक में पैसा जरूरत और सेफ्टी के लिए रखा जाता है लेकिन अगर वो पैसा घर चलाने तक के लिए निकालना मुश्किल हो जाए तो इलाज, पढ़ाई या शादी के तो लाले ही पड़ जाएंगे. पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक राज्य के मजबूत सहकारी बैंकों में है और देश के टॉप 10 सहकारिता बैंकों में है. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में 99 करोड़ का मुनाफा घोषित किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में ग्राहक रिजर्व बैंक पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं कि बैंक अधिकारियों की गलती की सजा ग्राहकों को देना कौन सा इंसाफ है.
#PMCBank
Its nothing but bankruptcy. My 25 lakhs, saved for daughters' marriages, are now trapped. My lifetime saving getting washed out overnite. Feeling sad.— Praful Shah (@shah_praful122) September 24, 2019
@RBI i got msg from @PMC_Bank today that all savings account are freezed. Now pls tell how to pay EMI which is debited through ECS. I have one salary account only.
Who will bear charges for late payment of emi? Customer? Rbi? Or PMC bank? Please clarify this pls— Dinesh mehta (@Dineshm18884591) September 24, 2019
@PMC_Bank
What to do if our salary is blocked
How to run our home without money for 6 months— Vijay Gupta (@VijayGu09038406) September 24, 2019
लोग पूछ रहे हैं कि जब प्याज 60-70 रुपए किलो मिल रहा है तो 1000 रुपए में कोई भी आदमी अपना घर-परिवार 6 महीने कैसे चलाएगा. ये जो सारे सवाल हैं, गुस्सा है, उसे विपक्ष पूरी तरह से देवेंद्र फडणवीस सरकार और बीजेपी के खिलाफ इस्तेमाल करने का कोई मौका चुनाव में नहीं छोड़ेगा. ये बीजेपी और शिवसेना के सामने एक अनचाहा संकट खड़ा हो गया है. ठीक चुनाव से पहले. इसके असर से पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह और सीएम देवेंद्र फडणवीस पार्टी और एनडीए गठबंधन को कैसे बचाएंगे, वोटर को कैसे समझाएंगे, ये बड़ा सवाल है.
Andheri east mahakali caves branch bank lock down #punjabmaharashtrabank #abpnews #pmcbank #bankseize #sherepunjabsociety pic.twitter.com/gQRpyK7SkD
— Harjeev Singh Bhasin (@BhasinHarjeev) September 24, 2019
https://twitter.com/ObhanSagar/status/1176399347526832129