नई दिल्लीः पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर एक खबर सामने आ रही है। दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की बोर्ड मेंबर मंजू अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी दे दें कि मंजू अग्रवाल बोर्ड में एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहीं थी और 1 फरवरी 2024 को उन्होंने तत्काल(RBI) प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि वो मई साल 2021 से बोर्ड में कार्यरत थीं।
सूचना के मुताबिक रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कड़े प्रतिबंध लगाए(RBI) जाने के बाद मंजू अग्रवाल को सही मायने में बैंक का कोई भविष्य नहीं दिखाई दे रहा था, इसी कारण उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया।
जानकारी दे दें कि मंजू अग्रवाल ने मई साल 2021 से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में कार्यरत थीं। इस दौरान वह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के पद पर भी रहीं। उन्होंने इससे पहले NPCI और जियो पेमेंट्स बैंक के साथ भी काम किया है।
दरअसल, यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब रिजर्व बैंक ने एक्शन लेते हुए 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगाने का फैसला किया। बता दें कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया है। वहीं इससे पहले आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए कस्टमर जोड़ने से रोक दिया था।
कुछ दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि पेटीएम ने बार-बार कहे जाने के बावजूद नियामकीय दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया। जिस कारण फिनटेक कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी।
ये भी पढ़ें:
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…