नई दिल्लीः पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर एक खबर सामने आ रही है। दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की बोर्ड मेंबर मंजू अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी दे दें कि मंजू अग्रवाल बोर्ड में एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहीं थी और 1 फरवरी 2024 को उन्होंने तत्काल(RBI) प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि वो मई साल 2021 से बोर्ड में कार्यरत थीं।
इसलिए दिया इस्तीफा
सूचना के मुताबिक रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कड़े प्रतिबंध लगाए(RBI) जाने के बाद मंजू अग्रवाल को सही मायने में बैंक का कोई भविष्य नहीं दिखाई दे रहा था, इसी कारण उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया।
मंजू अग्रवाल ने इन जगहों पर किया है काम
जानकारी दे दें कि मंजू अग्रवाल ने मई साल 2021 से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में कार्यरत थीं। इस दौरान वह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के पद पर भी रहीं। उन्होंने इससे पहले NPCI और जियो पेमेंट्स बैंक के साथ भी काम किया है।
आरबीआई ने लगाया पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन
दरअसल, यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब रिजर्व बैंक ने एक्शन लेते हुए 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगाने का फैसला किया। बता दें कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया है। वहीं इससे पहले आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए कस्टमर जोड़ने से रोक दिया था।
कुछ दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि पेटीएम ने बार-बार कहे जाने के बावजूद नियामकीय दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया। जिस कारण फिनटेक कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी।
ये भी पढ़ें:
- स्टेट सिलेक्शन बोर्ड ओडिशा की तरफ से 2064 पदों पर निकाली गई भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
- Gate Exam Preparation Tips: ऐसे करें GATE परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता
- IBPS SO Prelims Scorecard 2023 Released: आईबीपीएस एसओ का स्कोरकार्ड हुआ जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
- Arvind Kejriwal: क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची अरविंद केजरीवाल के आवास