नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए अचानक नीति दर में बदलाव किया. इसके बाद कई बैंकों ने रेपो रेट बेस्ड इंटरेस्ट रेट (EBLR) में बढ़ोतरी की है. आईसीआईसीआई बैंक ने इसे बढ़ाकर 8.10 प्रतिशत और बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसे बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया है.
बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी रेपो रेट बढ़ाने के बाद ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है. महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई ने रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी करने का ऐलान किया है. इसके बाद बैंकों ने यह फैसला किया है.
ईबीएलआर बढ़ने से ग्राहकों के लिए पर्सनल लोन, व्हीकल लोन और होम लोन महंगा हो जाएगा. आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘रेपो रेट के साथ-साथ आईसीआईसीआई-ईबीएलआर में भी बदलाव किया जा रहा है. यह अब 8.10 प्रतिशत होगा. इसे 4 मई से लागू किया गया था.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी ब्याज दर में बदलाव किया. बैंक की ओर से कहा गया कि ‘खुदरा ऋण के लिए लागू बीआरएलएलआर 5 मई 2022 से घटाकर 6.90 फीसदी कर दिया गया है. इसमें आरबीआई का 4.40 फीसदी रेपो रेट और 2.50 फीसदी का मार्कअप शामिल है.
बैंक ऑफ इंडिया ने भी रेपो रेट में बदलाव के साथ आरबीएलआर को 5 मई, 2022 से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया है. सेंट्रल बैंक ने भी आरबीएलआर को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया है.
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी…
यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन से हासिल ATACMS मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल रूस…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी)…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की खबर ने सभी को चौंका…
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को धोखाधड़ी के मामले में कोई राहत मिलती नहीं दिख रही…
टेक्नो ने भारतीय बाजार में एक नया बजट स्मार्टफोन Tecno Pop 9 लॉन्च किया है।…