RBI ने छठी बार बढ़ाया रेपो रेट, जानिए आपकी जिंदगी में क्या पड़ेगा फर्क

नई दिल्ली। आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मौद्रिक नीति समिति की बैठक खत्म हो गई है। इसके बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ब्याज दरों को लेकर अहम फैसला किया है। आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट यानी 0.25% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

जिसके बाद प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है। मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक सोमवार से शुरू हुई। आज यानी बुधवार को इस बैठक के नतीजे की जानकारी देते हुए आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौजूदा आर्थिक स्थिति पर विचार करते हुए एमपीसी ने नीतिगत दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत करने का निर्णय किया है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति के छह सदस्यों में से चार ने रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया। हालांकि, रेपो रेट दर में वृद्धि पिछली पांच बार की वृद्धि के मुकाबले कम है। केंद्रीय बैंक नीतिगत दर पर निर्णय करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई पर गौर करता है। दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 5.72 फीसदी और थोक महंगाई दर 5.95 फीसदी थी , जो आरबीआई के तय लक्ष्य से 6 फीसदी के दायरे में है।

आम आदमी को क्या फर्क पड़ेगा ?

केंद्रीय बैंक के इस कदम से अब आपके लोन महंगे होने वाला हैं। रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई बैंकों को लोन देता है। इसलिए अगर रेपो रेट में भी बढ़ोतरी होती है तो लोन की ब्याज दर में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है।  जबकि इसके विपरीत रेपो रेट में कटौती से लोन की ब्याज दर भी कम हो जाती है।

बता दें, आरबीआई ने लगातार छठी बार रेपो रेट बढ़ाया है। इसके पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई पर काबू पाने के लिए दिसंबर 2022 में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। वहीं, रेपो रेट में सितंबर 2022 में 50 बेसिस प्वॉइंट, अगस्त में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की गई थी।

Tags

business newsbusiness news in englishBusiness news todaycnbccnbc englishcnbc tv18cnbc tv18 englishFinancial newsindian economyrbi announces repo rate hikes latest news updatesrbi governor shaktikanta das press conferencerbi increases repo rate by 25 basis pointsrbi increases repo rate by 25 bps to 6.5%Reserve Bank of Indiashekhar guptaStock Markettheprinttheprint hinditheprint india
विज्ञापन