Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SBI News: एसबीआई ग्राहक 30 नवंबर तक मान लें बैंक की बात वरना नहीं कर सकेंगे इंटरनेट बैंकिग का इस्तेमाल

SBI News: एसबीआई ग्राहक 30 नवंबर तक मान लें बैंक की बात वरना नहीं कर सकेंगे इंटरनेट बैंकिग का इस्तेमाल

SBI News: भारतीय स्टेट बैंक के खाता धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी नए नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 दिसंबर से आप इंटरनेट बैंकिग की सुविधाओं का आनंद नहीं उठा सकेंगे अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ लिंक नहीं है. आरबीआई की नई गाइडलाइन के बाद एसबीआई ने यह सूचना जारी की है.

Advertisement
SBI News
  • November 17, 2018 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के खाता धारक हैं और इंटरनेट बैंकिग का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. दरअसल 1 दिसंबर से आप इंटरनेट बैंकिग के जरिए पैसों का लेनदेन नहीं कर पाएंगे, अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर नहीं है. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यह नई जानकारी सार्वजनिक हुई है. अगर आप सुविधा जारी रखना चाहते हैं तो 30 नवंबर तक मोबाइल नंबर रजिस्टर करा ले.

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद बैंक ने नोटिफिकेशन जारी किया है. दरअसल आरबीआई ने नई गाइडलाइन जारी कर आदेश दिया था कि सभी कमर्शियल बैंक अपने ग्राहकों से इंटरनेट बैंकिग का इस्तेमाल करने के लिए उनका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक कराएं. ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक बैंक ने अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी है. अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हुआ तो 1 दिसंबर 2018 से आप इंटरनेट बैंकिग के जरिए किसी भी तरह का पैसों का लेनदेन नहीं कर पाएंगे.

भारतीय स्टेट बैंक बैंक की ओर से जारी सूचना

भारतीय स्टेट बैंक के अनुसार, आपको अपना मोबाइल नंबर अपने खाते के साथ लिंक कराने के लिए ब्रांच में जाना होगा. या एटीएम के जरिए भी आप मोबाइल नंबर खाते से लिंक कर सकते हैं. जानें एटीएम के जरिए कैसे करें खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर?

1. निकट एसबीआई एटीएम पर जाएं और मशीन में कार्ड स्वाइप करें
2. पिन डालकर, मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जाएं
3. सही नंबर डालकर वहां दिख रहे (करेक्ट) ऑप्शन पर जाएं
4. मशीन पर बैंक का एक मैसेज आपको दिखेगा
5. तीन दिनों के अंदर मोबाइल नंबर पर एसएमएस से जानकारी मिल जाएगी

SBI Clerk Mains 2018 Result: एसबीआई जूनियर एसोसिएट क्लर्क मेन परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी @sbi.co.in

RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले SBI, ICICI और HDFC बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर, होम लोन लेना पड़ेगा महंगा

Tags

Advertisement