RBI ने दिया बैंकों को बड़ा निर्देश, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली। आरबीआई ने छोटे वित्त बैंकों कोआरबीआई  निर्देश दिए हैं।।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने छोटे वित्त बैंकों यानी एसएफबी से कहा है कि वे अपने विभिन्न बैंकिंग लाइसेंसों के अनुरूप और पूंजी आधार में आनुपातिक वृद्धि के साथ विकास जारी रखें। दरअसल, पहले ही एसएफबी को आगे बढ़ाने के निर्देश दे चुका है। इसके साथ ही आरबीआई ने एसएफबी को पेशेवर रवैया अपनाने की सलाह भी दी है।

आरबीआई ने कही ये बात

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि डिप्टी गवर्नर एमके जैन और एम राजेश्वर राव ने विभिन्न एसबीएफ के प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें आरबीआई ने स्मॉल फाइनेंस बैंकों को डिफरेंशियल बैंकिंग लाइसेंस के अनुरूप विकास पर फोकस करने को कहा।

आरबीआई ने दी जानकारी

आरबीआई ने कहा, ‘शुक्रवार को हुई बैठक में एसबीएफ, खासकर उनके बिजनेस मॉडल और गवर्नेंस के साथ-साथ अन्य विषयों के सतत विकास को महत्व देने के महत्व को दोहराया गया, साथ ही सेक्टर में आए बदलावों का जायजा भी लिया। 

इसके अलावा, केंद्रीय बैंक ने यह भी बताया है कि छोटे वित्त बैंकों को उन्हें प्राप्त विभिन्न बैंकिंग लाइसेंसों के अनुरूप और उनके पूंजी आधार में आनुपातिक वृद्धि के साथ बढ़ते रहने के लिए कहा गया था।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त में छोटे वित्त बैंकों के प्रमुखों के साथ एक बैठक भी हुई थी। इस बैठक में बिजनेस मॉडल के विकास, निदेशक मंडल की निगरानी बढ़ाने, पेशेवर रवैया अपनाने, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार पर चर्चा हुई। इसके साथ ही इस बैठक में कोविड-19 के कारण उत्पन्न दबाव को दूर करने के उपायों पर भी चर्चा की गई।

 

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

"RBI UpdateAre small finance banks under RBIau small finance bankbusiness news in hindiCan small finance bank borrow from RBIcapital small finance bankequitas small finance bankfincare small finance bankhindi newsHow do I start a small finance bank
विज्ञापन