नई दिल्ली। मार्केट के कारोबार टाइमिंग को लेकर ताजा अपडेट आया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय बाजार के कारोबार के समय में बदलाव किया है. आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बाजार का नया टाइम टेबल सोमवार 18 अप्रैल से लागू होगा. अभी तक कारोबार का समय सुबह 10 बजे से ही था. लेकिन अब 18 अप्रैल यानी कल से कारोबार नौ बजे से शुरू होकर दोपहर साढ़े तीन बजे तक चलेगा. आरबीआई ने बाजार के कारोबार का समय 30 मिनट बढ़ा दिया है.
आरबीआई ने इसके लिए विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है, ‘कोविड प्रतिबंधों के खत्म होने, लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों को हटाने और कार्यालयों में कामकाज सामान्य होने के चलते सुबह 9 बजे से वित्तीय बाजारों में कारोबार शुरू करने का फैसला किया गया है.
आरबीआई ने अपनी विज्ञप्ति में यह भी कहा है कि अब बदले हुए समय के साथ विदेशी मुद्रा बाजार और सरकारी प्रतिभूतियों में लेनदेन संभव होगा. 18 अप्रैल 2022 से, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित बाजारों जैसे विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव, रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव, कॉरपोरेट बॉन्ड में रेपो आदि में विदेशी मुद्रा/ भारतीय रुपया (INR) ट्रेडों के लिए इसके पूर्व-कोविड समय यानी 10 के बजाए सुबह 9 बजे से शुरू होगी.
गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आरबीआई ने 7 अप्रैल को बाजार के कारोबार के घंटों में बदलाव किया था. बाजार का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कर दिया गया था, लेकिन अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं, जिसके बाद अब आरबीआई पुराने टाइम टेबल को फिर से लागू कर रहा है.
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…