RBI Dupty Governor Viral Acharya Resign Rumours: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर उर्जित पटेल ने अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया. इसी बीच कई मीडिया वेबसाइट्स पर खबर आई कि उर्जित पटेल के साथ डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि यह खबर पूरी तरह गलत और सिर्फ अफवाह है.
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई के गवर्नर उर्जिट पटेल के इस्तीफे के बाद सेंट्रल बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के भी इस्तीफे की खबर सामने आई. लेकिन आप सावधान रहे क्योंकि यह सिर्फ एक अफवाह है और कुछ नहीं. डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अपने पद से कोई इस्तीफा नहीं दिया है. हां लेकिन आरबीआई के गवर्नर उर्जिट पटेल के इस्तीफे से जरूर देश में हलचल मच गई है.
गौरतलब है कि आरबीआई गवर्नर के अचानक इस्तीफे से राजनीतिक हलचल तेज हुई है. इस्तीफे के तुंरत बाद कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उर्जित पटेल का इस्तीफा लोकतांत्रिक संस्थाओं के शोषण का नतीजा है. दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर ट्वीट किया. नरेंद्र मोदी ने कहा कि उर्जिट पटेल ने 6 साल आरबीआई में डिप्टी गर्वनर और गवर्नर के रूप में कार्यरत रहे हैं. वे एक निष्कलंक और ईमानदारी के साथ पूरी तरह से पेशेवर व्यक्ति हैं.
Another one bites the dust.
This is the result of our 'chowkidar's' assault on democratic institutions – RBI Governor, Urjit Patel steps down. https://t.co/SFEih1WYZ9
— Congress (@INCIndia) December 10, 2018
Dr. Urjit Patel is a thorough professional with impeccable integrity. He has been in the Reserve Bank of India for about 6 years as Deputy Governor and Governor. He leaves behind a great legacy. We will miss him immensely.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2018
बता दें कि उर्जित पटेल ने अपने इस्तीफे का कारण व्यक्तिगत बताया है. उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक मुझे रिजर्व बैंक में अलग-अलग जिम्मेदारियां संभालने के लिए दी गईं, वह मेरी लिए सम्मान की बात है. उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई ने स्टाफ, ऑफिसर्स और मैनेजमेंट के साथ और मेहनत के दम पर पिछले कुछ वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं.
RBI Governor Urjit Patel Resigns: मोदी सरकार से तनातनी के बाद आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल का इस्तीफा