Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RBI Bank Holidays May Month Calendar: मई में 23 दिन नहीं होगा बैंकों में कोई काम, असुविधा से बचने के लिए डिजिटल पर दें ध्यान

RBI Bank Holidays May Month Calendar: मई में 23 दिन नहीं होगा बैंकों में कोई काम, असुविधा से बचने के लिए डिजिटल पर दें ध्यान

RBI Bank Holidays May Month Calendar: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, इस महीने 23 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आपको जो भी जरूरी काम है वह जल्द से जल्द और कम दिनों के भीतर ही निबटाना होगा.

Advertisement
RBI Bank Holidays May Month Calender
  • May 1, 2020 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. RBI Bank Holidays May Month Calendar: कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरा देश लॉकडाउन है लेकिन सरकार ने सभी बैंकों को खोलने की अनुमति दी है. हालांकि, बैंक खुलने के बावजूद आपको मई महीने में काफी तरह की परेशानी सामने आ सकती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, इस महीने 23 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आपको जो भी जरूरी काम है वह जल्द से जल्द और कम दिनों के भीतर ही निबटाना होगा.

वहीं आप आप डिजिटल माध्यम का सहारा ले सकते हैं. हालांकि, इन 23 छु्ट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं. इससे जुड़ी अधिक जानकारी आप आरबीआई की वेबसाइट पर भी ले सकते हैं.

RBI Bank Holidays May Month Calendar: मई में किस तारीख को बंद रहेंगे बैंक

2 मई शनिवार, 3 मई रविवार, 7 मई गुरुवार (बुद्ध पूर्णिमा), 8 मई शुक्रवार (रबीन्द्रनाथ टैगोर जी का जन्मदिन), 9 मई दूसरा शनिवार, 10 मई रविवार, 17 मई रविवार, 21 मई शब ए कादर, 22 मई जुम्मत उल विदा, 23 मई चौथा शनिवार, 24 मई रविवार, 25 मई ईद और आखिरी 31 मई को भी बैंक बंद रहेंगे.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन में लोगों को आर्थिक परेशानी न हो इस वजह से सरकार ने बैंकों को खोले रखने का फैसला पहले दिन से ही ले लिया था. हालांकि, बैंक तो खुले हैं लेकिन काफी कम संख्या में कर्मचारी काम कर रहे हैं. कई प्राइवेट बैंकों ने तो अपने कामकाज की अवधि में भी बदलाव किया है.

Bihar Government Jobs 2020: बिहार सरकार ने डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ के 1000 से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, skmedicalcollege.org पर जानें सारी जानकारी

GATE Admissions 2020: आईआईटी दिल्ली एमटेक कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित करेगा ऑनलाइन इंटरव्यू, iitd.ac.in पर जानें सारी जानकारी

Tags

Advertisement