बाड़मेर/नई दिल्ली: राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) इन दिनों सुर्खियों में हैं. राजस्थान से लेकर दिल्ली तक उनके चुनावी अभियान की चर्चा है. इस बीच रविंद्र भाटी ने नामांकन के दौरान पेश किए हलफनामे में अपनी संपत्ति सार्वजनिक की है. उन्होंने बताया है कि उनके पास न तो खुद की कोई जमीन है और न ही कोई मकान है. उनकी पत्नी धनिष्ठा कंवर (Dhanishtha Kanwar) के पास भी अपनी कोई जमीन और मकान नहीं है.
चुनावी हलफनामे के मुताबिक रविंद्र सिंह भाटी के पास दो लाख रुपये की नकदी है. इसके साथ ही 3 लाख रुपये उनके बैंक खाते में जमा है. गहनों की बात करें तो भाटी के पास पांच ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 33 हजार रुपये है. शिव विधायक के कोई अचल संपत्ति नहीं है.
नामांकन के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर को पेश किए हलफनामे के अनुसार, रविंद्र सिंह भाटी से ज्यादा उनकी पत्नी धनिष्ठा के पास संपत्ति है. धनिष्ठा के पास 27 लाख से अधिक की चल संपत्ति है, जिसमें 20.83 लाख रुपये के गहने और एक लाख रुपये की नकदी शामिल है. वहीं, रविंद्र की तरह ही उनकी पत्नी के पास भी कोई अचल संपत्ति नहीं है. इसके अलावा रविंद्र भाटी के पास कोई निजी वाहन और हथियार नहीं है.
रविंद्र सिंह भाटी का खास दोस्त बीजेपी से जा मिला, टूट गई राम-लक्ष्मण की अजेय जोड़ी
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…